Hardoi News: रुपयों के ख़ातिर रिश्ते हुए कलंकित, भतीजे ने की चाचा की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi News: अपने हिस्से की ज़मीन बेच कर दूसरी महिला पर रुपये लुटा रहे अविवाहित चाचा से खफा उसके भतीजे ने घर बुला कर पहले उसे शराब पिलाई फिर उसके बाद कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा भतीजा वहां से फरार हो गया।;
Hardoi News: अपने हिस्से की ज़मीन बेच कर दूसरी महिला पर रुपये लुटा रहे अविवाहित चाचा से खफा उसके भतीजे ने घर बुला कर पहले उसे शराब पिलाई फिर उसके बाद कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा भतीजा वहां से फरार हो गया। इसका पता होते ही वहां सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी होते ही एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार वहां पहुंचें। उन्होंने वहां के लोगों से पूछताछ की।
Also Read
एसएचओ साण्डी सुरेश मिश्रा ने बताया है कि जांच की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर हाथ नही आई है।बताया गया है कि साण्डी थाने के मदार गांव निवासी 54 वर्षीय गंगाराम अविवाहित था। उसने अपने भाइयों की रजामंदी के बिना अपने हिस्से की ज़मीन 6 लाख रुपये में बेंच दी। उसके बाद अपना सारा रुपया ले कर गर्रा नदी के किनारे देईचोर गांव में रहने लगा और अपनी रकम वहीं की एक महिला के ऊपर लुटाने लगा था। इस बात का पता जब उसके भतीजे पवन को हुआ तो वह भड़क उठा।
इसके अलावा गंगाराम की इस हरकत से उसके घर वाले भी नाराज़ रहने लगे। बताते हैं कि सोमवार को पवन अपने चाचा गंगाराम को घर बुला लाया, जहां उसने पहले तो अपने चाचा को शराब पिलाई फिर उसके बाद रुपये की बात पर झगड़ने लगा। गंगाराम किसी भी हालत में उसे अपने रुपये का एक आना भी देने को तैयार नहीं हुआ, इसी से आग बबूला हुए उसके भतीजे पवन कुल्हाड़ी उठा लाया और अपने चाचा गंगाराम के ऊपर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया,इसके बाद वहां से फरार हो गया।
घटनास्थल पर पहुँचे एएसपी पूर्वी
वारदात का पता होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार मदारपुर पहुंचें, जहां उन्होंने गंगाराम के घर वालों से पूछताछ की। इस बारे में एसएचओ साण्डी सुरेश मिश्रा का कहना है कि फिलहाल उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।