Hardoi News: आमने-सामने हुई ट्रक व कंटेनर में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल

Hardoi News: हादसा उस समय हुआ जब ट्रक व कंटेनर कन्नौज से मल्लावां व मल्लावां से कन्नौज जा रहा था।

Update: 2023-07-26 09:37 GMT
Hardoi road accident (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में आज सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां आमने-सामने से आ रहे एक ट्रक व कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक व कंटेनर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हरदोई में रफ्तार का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन रफ्तार के कहर में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उप संभागीय परिवहन विभाग के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यातायात के नियमों को लेकर अभियान चलाते रहते हैं लेकिन यह अभियान जनपद में विफल साबित हो रहा है।

कन्नौज से मल्लावा-मल्लावा से कन्नौज की ओर जा रहे थे ट्रक व कंटेनर, शव की नहीं हुई शिनाख्त

हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी नदी के पास ट्रक व कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ड्राइवर समेत एक क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक व कंटेनर कन्नौज से मल्लावां व मल्लावां से कन्नौज जा रहा था। दोनों ट्रक व कंटेनर की टक्कर तेज रफ्तार के चलते हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मल्लावां कोतवाली पुलिस में घायल ड्राइवर को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मृतक ट्रक ड्राइवर व क्लीनर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ट्रक ड्राइवर व क्लीनर के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।

Tags:    

Similar News