Hardoi: रिश्वत लेते आईओडब्लू गिरफ़्तार, लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने किया अरेस्ट

Hardoi News: लखनऊ से आई सीबीआई की टीम आईओडब्लू दिनेश कुमार को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है। सीबीआई द्वारा रेल करने को गिरफ्तार किए जाने के मामले से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-02-16 21:14 IST

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: मुरादाबाद मंडल के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आईओडब्लू को लखनऊ से आई एक सुरक्षा टीम अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लखनऊ से आई सीबीआई की टीम आईओडब्लू दिनेश कुमार को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है। सीबीआई द्वारा रेल करने को गिरफ्तार किए जाने के मामले से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लगातार सुरक्षा एजेंसी किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करती हैं। वही इस बाबत लोगों को जागरूक भी करती रहती है। इसी क्रम में एक किसान की शिकायत पर सीबीआई ने रेल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल स्थानीय रेल अधिकारी इस बाबत कुछ भी बोलने को राजी नहीं है।

रेलवे की भूमि से जुड़ा है मामला

रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बालामऊ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आईओडब्लू दिनेश कुमार पर एक किसान द्वारा ₹10000 मांगने का आरोप सीबीआईं से लगाया गया था। किसान ने आरोप लगाया है कि आईओडब्लू द्वारा बालामऊ उन्नाव के मध्य बांगरमऊ में रेलवे की भूमि पर उससे खेती करवाते थे उसके एवज़ में लगातार वह रुपए लेते थे। बीते कई दिनों से आईओडब्लू द्वारा उसे ₹10000 की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा सीबीआई लखनऊ से की गई थी।

किसान की शिकायत पर बालामऊ पहुंची सीबीआई की टीम ने आईओडब्लू को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई है। मामले की जानकारी जंगल में आग की तरह से रेल प्रशासन में फैल गई है। बालामऊ से लेकर हरदोई तक कोई भी रेल अधिकारी इस विषय पर बोलने को राजी नहीं है। इससे पहले भी सीबीआई और एंटी करप्शन की टीम रेल कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है।

Tags:    

Similar News