Hardoi News: नहर में नहाने गए युवक का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Hardoi News: दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गया किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया। पुलिस ग्रामीणों की मदद से सर्च आपरेशन शुरू कर उसकी तलाश में जुट गई। लेकिन 24 घंटे के बिना भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसी से गुस्साए ग्रामीण पुलिस के सिर नाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए सड़क पर आ गए।

Update:2023-08-04 16:58 IST
No Clue of Youth who went to Bathe in Canal after Twenty Four Hours

Hardoi News: दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गया किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया। पुलिस ग्रामीणों की मदद से सर्च आपरेशन शुरू कर उसकी तलाश में जुट गई। लेकिन 24 घंटे के बिना भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसी से गुस्साए ग्रामीण पुलिस के सिर नाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए सड़क पर आ गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण वहीं डटे हुए थे। पुलिस अधिकारी उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे।

दोस्तों ने नहर में कूद किया था बचाने का प्रयास

बताते चलें कि गुरुवार की शाम को सुरसा थाने के कमरौली निवासी पप्पू शुक्ला का पुत्र शानू शुक्ला अपने कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शारदा नहर के मझिला पुल पर नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान शानू नहर में पानी के तेज बहाव में डूब गया। हालांकि, उसके दोस्त और रिश्तेदार उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़े। लेकिन पानी के तेज बहाव में उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसका पता होते ही वहां पहुंचें एसएचओ सुरसा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर पुलिस जवानों ने ग्रामीणों के साथ किशोर की तलाश शुरू कर दी। साथ ही शारदा नहर में सर्च आपरेशन शुरू किया गया।

24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी हाथ खाली

करीब 24 घंटे तक चलाए गए सर्च आपरेशन के बाद भी शानू नाम के युवक का कुछ सुराग नहीं लग सका। इसी से गुस्साए ग्रामीण पुलिस के सिर नाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए सड़क पर आ गए और वहां जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि किशोर की तलाश के लिए किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सर्च आपरेशन में गोताखोरों को लगाया गया है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के बाद कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया। उधर, ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम से यातायात ठप पड़ गया था। मार्ग पर काफ़ी लम्बा जाम लग गया था। स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News