Hardoi News: ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस ने 23 अभियुक्तों को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, महिला अपराध के 39 अभियोग है दर्ज

Hardoi News: जनपद की पुलिस द्वारा महिलाओं से जुड़े मामले में तत्पर कार्यवाही करते हुए काफी कम समय में उन्हें न्यायालय द्वारा सजा दिलाने का काम किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा भी की जा रही है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-09-16 20:21 IST

Hardoi News: प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के उच्च अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करते रहते हैं। समय पर महिलाओं से जुड़े मामलों को लेकर निर्देश भी देते रहते हैं। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के दावे ही नहीं उन्हें हकीकत में अमली जामा पहनाने का काम भी शासन और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। हरदोई जनपद में भी महिलाओं को लगातार पुलिस जागरूक करने का काम कर रही है। जनपद में पुलिस द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। साथ ही छात्राओं के अंदर जागरूकता लाने के लिए समय पर पुलिस स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाती रहती है।

महिला अपराध को लेकर जनपद की पुलिस काफी सक्रिय रहती है। साथ ही हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी महिला अपराध के मामले में किसी भी तरह की कोताही जिम्मेदारों को न बरतने के निर्देश भी देते रहते हैं जिसका नतीजा यह है कि जनपद की पुलिस द्वारा महिलाओं से जुड़े मामले में तत्पर कार्यवाही करते हुए काफी कम समय में उन्हें न्यायालय द्वारा सजा दिलाने का काम किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा भी की जा रही है।

महिला अपराध: Photo- Social Media

रेप और हत्या के मामले में छह महीने में पुलिस ने पैरवी कर दिलाई सजा-

पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत जनपद की पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप कुल 39 अभियोगों में 55 अभियुक्तों को जिनमें से कुल 23 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व अर्थदंड से दंडित किया गया। इसी क्रम में इस वर्ष थाना पचदेवरा क्षेत्र में हुए एक अव्यस्क बालिका के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या जैसे जघन्य अपराध से संबंधित अभियोग की विवेचना अत्यन्त अल्प समय में निस्तारण कराकर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र छोटेलाल को 12.09.2023 को न्यायालय स्पेशल पॉक्सो एक्ट कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास एवं 50,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

महिला संबंधी जघन्य अपराध के आरोपी को अतिशीघ्र सजा दिलाने के सराहनीय योगदान के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्गेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी नोडल पैरवी सेल, हेमन्त उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, निरीक्षक गंगाप्रसाद यादव विवेचक व धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पैरवी सेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पैरवी सेल टीम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, का० शशिकांत तिवारी, का० बबलू कुमार, का० धर्मेन्द्र राठी, का० अरुण कुमार पाण्डेय, म0का0 रामरती, म०का अक्षिता, निरीक्षक गंगाप्रसाद यादव विवेचक व हे0का0 संजीव कुमार, कोर्ट पैरोकार पचदेवरा को 25,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News