Hardoi News: पुलिस ने नष्ट की भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व उपकरण को जप्त करते हुए दो सौ से अधिक लोग गिरफ़्तार

Hardoi News: पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कच्ची शराब पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के निर्देशन में चले अभियान में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने छापेमारी कर कच्ची शराब, लहन व उपकरण को बरामद किया।

Update:2023-09-03 18:08 IST
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई जनपद जो की लगातार शराब को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। शराब को लेकर दो जन प्रतिनिधि आपस में भीड़ जाते हैं। ऐसे में जनपद की पुलिस द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब को बरामद किया है साथ ही हजारों लीटर लहन को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण को भी ज़प्त किया है। पुलिस व आबकारी टीम ने 200 से अधिक लोगों को कच्ची शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार भी किया है। पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कच्ची शराब पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के निर्देशन में चले अभियान में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने छापेमारी कर कच्ची शराब, लहन व उपकरण को बरामद किया।

आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से जनपद में हड़कंप मच गया। यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद में हुई है। सवाल उठता है कि जब आबकारी राज्य मंत्री के गृह जनपद में इतनी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का कार्य हो रहा था तो प्रदेश के अंदर कच्ची शराब की भट्ठियाँ धधक रही होगी। कच्ची शराब बनाने में माहिर लोगों को पुलिस का भी कोई ज्यादा भय नहीं है।

दो लाख से अधिक लीटर लहन को किया गया नष्ट

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए 24 घंटे के विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानो की पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग करते हुए कुल 4776 लीटर कच्ची शराब,25 भट्टी व 218 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में लहन को नष्ट भी किया गया है। पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा शहर कोतवाली में कुल 14 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 14 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक भट्टी, 360 लीटर कच्ची शराब को जब तक किया गया जबकि 18000 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया।

देहात कोतवाली में 10 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो भट्ठियाँ व 260 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया साथ ही 13000 लीटर लहन को नष्ट भी किया गया,सुरसा थाना पुलिस द्वारा आठ अभियोग पंजीकृत करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 140 लीटर कच्ची शराब को जब तक किया गया, जबकि 7000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। सांडी थाना पुलिस द्वारा 9 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया। इनके पास से तीन भट्ठियाँ, 190 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 10000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। कोतवाली बिलग्राम द्वारा 19 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीन भट्ठियाँ व 350 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 28000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।

मल्लावां कोतवाली द्वारा 4 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक भट्टी व 80 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया जबकि 4500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। माधवगंज थाना द्वारा सात अभियोग पंजीकृत किए जिसमें सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन भट्ठियाँ 120 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 6800 लीटर लहन को नष्ट किया गया। अतरौली थाना द्वारा दो अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 40 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 1200 लीटर लहन को नष्ट किया गया। कोतवाली संडीला द्वारा 8 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 8 अभियोगों को गिरफ्तार करते हुए 150 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया जबकि 9200 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया।

कासिमपुर थाना पुलिस द्वारा 17 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक भट्टी, 608 लीटर कच्ची शराब को बरामद करते हुए 22500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। कछौना कोतवाली द्वारा 10 अभियोग पंजीकृत किए गए 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक भट्टी व 200 लीटर शराब को बरामद करते हुए 9700 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। बघौली थाना द्वारा पांच अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 100 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया जबकि 7400 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। हरियावा थाना द्वारा 14 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 210 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 16000 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया।

बेनीगंज थाना द्वारा 12 अभियोग पंजीकृत किए गए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से पांच भट्ठियाँ 460 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 13500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। टड़ियावां थाना द्वारा 8 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 110 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया जबकि 3200 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। पिहानी कोतवाली द्वारा 13 आयोग पंजीकृत किए गए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 268 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया 9300 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। कोतवाली शाहाबाद द्वारा 10 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो भट्ठियाँ 210 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 11000 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। मंझिला थाना द्वारा आठ अभियोग पंजीकृत करते हुए आठ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 320 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 7100 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। पाली थाना द्वारा तीन अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 50 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 2600 लीटर लहन को नष्ट किया गया।

पचदेवरा थाना द्वारा 12 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक भट्टी 40 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया। वहीं 1100 लीटर लहन को नष्ट भी किया गया,बेहटागोकुल थाना द्वारा 12 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक भट्टी 150 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया जबकि 16000 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। लोनार थाना द्वारा आठ अभियोग पंजीकृत किए गए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक भट्टी 170 लीटर कच्ची शराब को जप्त करने का काम किया गया साथ ही 8300 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया।

कोतवाली हरपालपुर द्वारा दो अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 40 लीटर कच्ची शराब को बरामद करते हुए 1500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। सवायजपुर थाना द्वारा पांच अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 50 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया गया जबकि 4600 लीटर लहन को नष्ट किया गया। अरवल थाना द्वारा पांच अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 100 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 4900 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया गया। जनपद में कच्ची शराब को लेकर चलाए गए विशेष अभियान में अलग-अलग थानों में 215 अभियोग पंजीकृत किए गए जबकि 25 भट्ठियों व 4776 लीटर कच्ची शराब को जप्त करते हुए 2,40,990 लीटर लहन को नष्ट किया गया। पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कुल 218 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी द्वारा शहर के पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई है।

Tags:    

Similar News