Hardoi News: हरदोई पुलिस बेलगाम! जानें पूरा मामला
Hardoi News: हरदोई पुलिस के सिपाही दिन पर दिन बेलगाम होते जा रहे हैं। आए दिन हरदोई पुलिस के सिपाहियों द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार एक सिपाही द्वारा डॉक्टर के साथ पहले तो अभद्रता की गई।
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला सामने आया है। हरदोई में लगातार पुलिसकर्मी निरंकुश होते जा रहे हैं। आए दिन पुलिस के सिपाही से लेकर दरोगा तक के लोगों के साथ अभद्रता करने मारपीट करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसके साथ ही कई बार निरंकुश पुलिसकर्मियों की शिकायतें पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी हुई हैं। हाल ही में शहर कोतवाली पुलिस के सिपाहियों पर अभद्रता व मारपीट के आरोप लगे थे वहीं हरदोई की क्राइम ब्रांच के दो सिपाहियों पर भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं। हरदोई में अब एक नया मामला पुलिस का सामने आया है जहां एक सिपाही ने इस बार डॉक्टर के साथ अभद्रता व मारपीट की है। डॉक्टर का आरोप है कि सिपाही द्वारा उसे गाड़ी से खींचकर उसके साथ मारपीट की है। मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की गई है।
सिपाही हुआ निलंबित
हरदोई पुलिस के सिपाही दिन पर दिन बेलगाम होते जा रहे हैं। आए दिन हरदोई पुलिस के सिपाहियों द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार एक सिपाही द्वारा डॉक्टर के साथ पहले तो अभद्रता की गई, उसके बाद डॉक्टर को खींचकर मारपीट का आरोप लगा है। हरदोई के 100 बेड अस्पताल में तैनात डॉक्टर पीयूष गुप्ता की ड्यूटी पोस्टमार्टम में लगी थी। जहां शुक्रवार को हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में हुए बस हादसे में मृतक मासूम के शव का पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट शाम 6:00 बजे सिपाही गगन सिंह को दी गई। इससे उग्र होकर सिपाही ने डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बीच बचाव किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों के आ जाने पर सिपाही वहां से भाग गया। डॉक्टर पियूष गुप्ता द्वारा मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई है। जानकारी के मुताबिक मामले का संज्ञान लेते हुए देर रात आरोपी सिपाही को पुलिस ने निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच कि जा रही है। हरदोई के 100 बेड अस्पताल में डॉक्टर के साथ लगातार हो रही मारपीट से डॉक्टर में भी आक्रोश व्याप्त है। डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने कहा कि वह पुलिस के अधिकारियों की कार्यवाही से संतुष्ट है।