Hardoi News: तेज़ रफ़्तार में पिकअप डाला अनियंत्रित होकर पलटा, दो किसानों की मौत
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर तेज रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। बेलगाम यातायात और तेज रफ्तार की वजह से आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे में अपनी जान को गंवा रहा है।
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर तेज रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। बेलगाम यातायात और तेज रफ्तार की वजह से आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे में अपनी जान को गंवा रहा है। रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप डाला अनियंत्रित होकर पलट गया है। पिकअप डाला एक खंती में भरे पानी में जा गिरा। पिकअप डाले में बैठे छह लोगों में से दो लोगों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। जबकि चार लोग सुरक्षित बच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
मूंगफली बेचने के लिए जा रहे किसान हुए हादसे का शिकार
हरदोई जनपद के माधवगंज कोतवाली क्षेत्र के मटियामऊ में मार्ग पर सेलापुर गांव के निकट सिंधी भट्टा के पास मूंगफली से भरी पिकअप तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर खंती में भरे पानी में जा पलटी। हादसे में दो लोग मूंगफली के बोरे के नीचे दब गए। राहगीरों की मदद से खंती में पानी के अंदर बोरे में दबे दोनों किसानों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि पिकअप में बैठे अन्य चार लोग किसी तरह बच गए। बताया जा रहा है कि मृतक समेत सभी छह लोग मूंगफली बेचने के लिए जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार पिकअप डाला खंती में जा पलटा।
Also Read
कन्नौज और इटावा के रहने वाले थे मृतक
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माधवगंज थाना अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार होने के चलते पिकअप डाला खंती में पलट गया, जहां पानी भरा हुआ था। पिकअप डाले में मूंगफली के बोरे लदे हुए थे। उन्हीं मूंगफली के बोरों के नीचे संतोष पाल उम्र 45 वर्ष निवासी पट्टी थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज और उनका रिश्तेदार नितिन पाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पटिया जनपद इटावा की दबकर मौत हो गई है। तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।