Hardoi News: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर, टूटा काँच, शाहाबाद में आरपीएफ ने किया अटेंड
Hardoi News: शाहाबाद आरपीएफ के आरक्षी द्वारा मामले की जानकारी शाहजहांपुर आरपीएफ को साझा की जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा 153 एक्ट अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया।
Hardoi News: शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच एक बार फिर अराजकतत्व ने ट्रेन को अपना निशाना बनाया है। इस बार अराजकतत्वों द्वारा नई दिल्ली से चलकर बनारस जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को अब अपना निशाना बनाया है। अराजकतत्वों ने 15 दिसंबर की रात नई दिल्ली से चलकर बनारस जा रही 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के शाहजहांपुर से शाम 7ः36 बजे पर निकलने के बाद रोजा के निकट किसी अराजकतत्व द्वारा काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पत्थर चलाया गया। अराजकतत्व द्वारा फेंका गया पत्थर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के कोच संख्या ड2 के सीट संख्या 58 पर जा लगा। ट्रेन पर अराजकतत्व द्वारा फेंके गए पत्थर से कोच में हड़कंप मच गया। यात्री द्वारा मामले की शिकायत रेल मदद पर दर्ज कराई जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी।
शाहजहांपुर में दर्ज हुआ मामला
शाहजहांपुर से काशी विश्वनाथ के चलने के बाद रोज के निकट अराजकतत्व द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद ट्रेन को हरदोई जनपद के शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रात 8ः11 बजे पर आरपीएफ के कांस्टेबल रिशाव ने अटेंड किया।
आरपीएफ द्वारा शाहाबाद में यात्री से वार्ता की और ट्रेन के अंदर फैले कांच के टुकड़ों को सफ़ाई कर्मियों से साफ कराया गनीमत यह रही की अराजकतत्व द्वारा फेंके गए पत्थर से किसी भी यात्री को कोई भी चोट नहीं आई है। इस प्रकरण में शाहाबाद आरपीएफ के आरक्षी द्वारा मामले की जानकारी शाहजहांपुर आरपीएफ को साझा की जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा 153 एक्ट अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया। मामले में रेलवे सुरक्षा बल शाहजहांपुर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।