Hardoi News: मध्यम वर्ग के घर का सपना होगा पूरा, किराए पर रहने वाले लोगों में जगी आस

Hardoi News: केंद्र सरकार द्वारा जारी हुए बजट के बाद जनपद में मध्यम वर्ग के साथ किराए पर रहने वाले लोगों को बड़ी आस जगी हैं। सरकार की ओर से किराए पर रहने वालों को मकान देने की योजना का ऐलान किया है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-02-05 17:31 IST

मध्यम वर्ग के घर का सपना होगा पूरा (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को जारी हुए बजट के बाद जनपद में मध्यम वर्ग के साथ किराए पर रहने वाले लोगों को बड़ी आस जगी हैं। सरकार की ओर से किराए पर रहने वालों को मकान देने की योजना का ऐलान किया है। इस योजना का ऐलान होने के बाद किराए पर रहकर अपना जीवन व्यापन करने वाले मध्यम वर्ग के परिवार को अपने सपनों का मकान मिल सकता है। अब यह देखने वाली बात होगी के मध्यम वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से कब तक आवास उपलब्ध कराए जाते हैं।

जनपद में लगातार गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाता रहता है। हालांकि इन सब के बीच कई आपात्रों को भी पात्र बनाकर जिम्मेदार बड़ा खेल कर जाते हैं। बजट में हुई मध्यम वर्ग के लिए घोषणा से मध्यम वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।लोगों को अब अपने घर की आस लगी है जनपद के अधिकारियों की माने तो लगभग 80000 मध्यम वर्ग के बेघर लोगों को आवास मिलने की संभावना है।

एप से हटाये जा चुके है नाम

हरदोई में जिम्मेदारों ने ऐप्स हटा दिया था डाटा लेकिन अब एक बार फिर बेघर लोगों को अपने घर की उम्मीद जाग गई है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आवास के लिए फीड किया गया डाटा एप से हटा दिया गया था। 2019 में आवास प्लस एप पर दर्जनों बिना अपने आवास के रह रहे परिवारों का डाटा फिड तो किया गया था पर नियत समय अवधि में मौजूद कच्चे मकान की फोटो जियोटैग न करने के कारण 80 हजार से अधिक आवास हीन परिवारों का डाटा आवास प्लस एप से हटा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर बजट में नगरीय क्षेत्रों में मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना आरंभ करने की घोषणा से किराए के मकान में रहने वाले परिवारों में खुशी की लहर है।

एक बार फिर जनपद के 80000 लोगों को उम्मीद है कि उनको उनके सपनों का घर मिल जाएगा। मध्यम वर्ग के लोगों का कहना है कि सरकार के बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किराए की राशि उनको संजीवनी देने का काम करेगी। लोगों ने बताया कि अभी हजारों रुपए किराए में खर्च हो जाते हैं। ऐसे में जीवन जीवन व्यापन करने में भी काफी समस्या होती है।

Tags:    

Similar News