Hardoi News: जब दो सांड पहुँचे सरकारी भवन की छत पर, वीडियो हुआ वायरल, 24 घंटे से नहीं हो सका रेस्क्यू

Hardoi News: हरदोई जनपद में दो सांड एक सरकारी भवन की छत पर चले गए। दो सांड को छत पर देख हड़कंप मच गया। कर्मचारियों व लोगों ने दोनों सांड को छत से नीचे उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए।

Update:2023-08-17 12:55 IST

Hardoi News: हरदोई जनपद में छुट्टा मवेशियों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शासन प्रशासन के मवेशियों को लेकर सारे दावे विफल साबित हो रहे हैं। किसानों से लेकर आमजन तक सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों से परेशान है। यह मवेशी दिन पर दिन हादसे का कारण भी बनते जा रहे हैं।आए दिन सोशल मीडिया पर मवेशियों के द्वारा लोगों पर हमले के वीडियो वायरल होते रहते हैं। छुट्टा मवेशी अब तक खेतों और सड़कों पर अपना आतंक मचाए हुए थे लेकिन अब मवेशियों ने सरकारी भवन पर भी अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। जी हां ऐसे ही कुछ एक वाक्या हरदोई जनपद में हुआ जहां दो सांड एक सरकारी भवन की छत पर चले गए।

दो सांड को छत पर देख हड़कंप मच गया। कर्मचारियों व लोगों ने दोनों सांड को छत से नीचे उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए।दोनों सांड के सरकारी भवन की छत पर चढ़े होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग सरकार के द्वारा मवेशियों के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों को लेकर किए जाने वाले दावे पोल खोलना बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मवेशियों को सरकारी भवन की छत पर नहीं बल्कि अधिकारियों के कमरे में जाना चाहिए था जिससे कि अधिकारियों को किसानों से लेकर आमजन की समस्या नजर आए।

आज फिर दोनों सांड को नींचे उतारने का किया जायेगा प्रयास

हरदोई जनपद के सवायजपुर तहसील परिसर में दो सांड तहसील भवन की छत पर चढ़ गए। तहसील की छत पर चढ़े मवेशियों को देख अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया साथ ही मवेशियों के छत पर पहुंचने से आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। किसी ने मवेशियों के तहसील भवन के छत पर खड़े रहने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मवेशियों को लेकर अपनी-अपनी राय रखने लगे वही सरकार के दावों पर भी व्यंग कसने लगे।

तहसील भवन की छत पर दो मवेशियों(सांड) के चढ़े होने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम काफी देर तक कड़ी मशक्कत करती रही लेकिन मवेशियों को छत से उतारने में विफल साबित हुई। 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी अभी तक दोनों मवेशियों को छत से नीचे नहीं उतारा जा सका है। मिली जानकारी के मुताबिक आज एक बार फिर दमकल विभाग की टीम के साथ पशु विभाग के कर्मचारी दोनों मवेशियों को तहसील भवन की छत से नीचे उतारने का प्रयास करेंगे। अब देखना होगा कि आज का प्रयास सरकारी कर्मचारियों का रंग लाता है या फिर मवेशी आज भी छत पर ही डेरा जमाये रहेंगे। तहसील भवन की छत पर अन्ना मवेशियों के जाने की खबर क्षेत्र में आग कि तरह फैल गई। लोग दोनों सांड को तहसील भवन की छत पर भ्रमण करते देखने के लिए पहुंचने लगे।

Tags:    

Similar News