Hardoi News: युवक व युवती ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
Hardoi News: सुबह जब ग्रामीण अपने कार्य को करने के लिए खेत की ओर जा रहे थे कि तभी ग्रामीणों की नजर खेत में लगे एक नीम के पेड़ पर पहुंची तो देखा कि वहां एक युवक व युवती का शव लटका हुआ है।;
Hardoi News: सुबह जब ग्रामीण अपने कार्य को करने के लिए खेत की ओर जा रहे थे कि तभी ग्रामीणों की नजर खेत में लगे एक नीम के पेड़ पर पहुंची तो देखा कि वहां एक युवक व युवती का शव लटका हुआ है। गांव में शव लटके होने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
युवक-युवती की मौत पर तमाम तरह के लग रहे कयास
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक व युवती के शव को पेड़ से नीचे उतारने का कार्य किया। पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है व पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। गांव के बाहर पेड़ से शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा, लोग तमाम तरह के कयास लगाने में जुट गए। पुलिस व ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक व युवती प्रेमी युगल भी हो सकते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शादी में अड़चन आने के चलते युवक-युवती द्वारा आत्महत्या की गई है।
शव की नहीं हुई शिनाख्त
हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव ने आज सुबह ग्रामीणों ने खेत जाते समय एक युवक व युवती का शव गांव के बाहर लगे नीम के पेड़ पर लटका देखा। पुलिस द्वारा दोनों युवक व युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा गांव व आसपास के गांव में युवक व युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसा माना जा रहा है कि मृतक युवक व युवती प्रेमी युगल हैं और किसी बात से नाराज होकर उन्होंने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक युवक शहर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।