हाथरस गैंग रेपः हैवानों ने तोड़ दी थी रीढ़ की हड्डी, काट दी थी जीभ
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई गैंग रेप की घटना से पहले पीड़ित महिला के परिवार ने उत्तर प्रदेश पुलिस से शुरू में मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई गैंग रेप की घटना से पहले पीड़ित महिला के परिवार ने उत्तर प्रदेश पुलिस से शुरू में मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पुलिस से मदद मांगी थी पर उनकी मदद नहीं हुई।
ये भी पढ़ें:Live: PM मोदी का उत्तराखंड को तोहफा, नमामि गंगे से जुड़ी कई योजना हुईं शुरु
14 सितम्बर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी दरिंदगी
19 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी 14 सितम्बर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। वहशियों की दरिंदगी की शिकार पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। हैवनियत की हद तो यह हो गई कि दरिंदों ने उसकी जीभ तक काट दी गई । बलात्कार की शिकार महिला पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती थी। जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसकी मौत हो गयी।
महिला के भाई का कहना है
महिला के भाई का कहना है कि मां, बहन और बड़े भाई घास लेने के लिए एक खेत में गए थे। मेरा भाई पहले घास की एक बड़ी गठरी लेकर घर गया था, जबकि मेरी मां और बहन काटती रहीं। दोनों एक-दूसरे से थोड़ी दूर थीं। तभी चार-पांच लोगों ने पीछे से आकर मेरी बहन का दुपट्टा उसके गले में डालकर उसे बाजरा के खेत में खींच ले गए।
लड़की अपने परिवार के साथ खेत में घास का काटने गयी थी
बाद में जब मां ने देखा कि बहन गायब है तो देखा कि बहन उनकी खेत में घायलावस्था में पड़ी थी। यह घटना 14 सितम्बर की है। लड़की अपने परिवार के साथ खेत में घास का काटने गयी थी।
ये भी पढ़ें:JK: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नाले में गिरा सेना का ट्रक, 2 जवान घायल
डॉक्टरों का कहना है कि लड़की इलाज के लिए आई थी तो उसके शरीर में कई फ्रैक्चर थे और वह काफी गंभीर हालत में आई थी। इसे कल ही इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था। महिला अनुसूचित जाति समुदाय से थी, जबकि हमलावर एक तथाकथित उच्च जाति से थे।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।