Banda News: पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बिसण्डा के पति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Banda News: पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बिसण्डा के पति व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पिता को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा थाना बिसण्डा में गिरफ्तार किया गया है।

Report :  Anwar Raza
Update: 2022-10-08 11:04 GMT

बाँदा: पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बिसण्डा के पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Banda News: पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बिसण्डा के पति व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पिता को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा थाना बिसण्डा में गिरफ्तार किया गया है। लहोरवा तालाब के विंगवाल पूर्वी भाग निर्माण की पत्रावली व सरकारी अभिलेख गैर कानूनी तरीके से अपने पास रखने व बार बार मांगे जाने के बाद भी उक्त अभिलेख नगर पंचायत बिसण्डा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराये के कारण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनन्दन के कुशल निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बिसंडा कृष्ण कुमार पांडे व उनकी टीम द्वारा थाना बिसण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0159/21 धारा 409/201भा0द0वि के वांछित अभियुक्त राधेश्याम साह पुत्र स्व0 रामा साह उम्र 59 वर्ष निवासी कस्बा बिसण्डा थाना बिसण्डा जनपद बांदा को कस्बा बिसण्डा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त राधेश्याम साहू तथा सह अभियुक्तो द्वारा नगर पंचायत बिसण्डा की निम्न कार्य-

1. श्रीपाल अमीन के मकान से मंगली रैदास के मकान तक सी0सी0 रोड व नाली निर्माण की पत्रावली

2. तकिया पुरवां में बारात घर के सामने इण्टरलाकिंग की पत्रावली

3- बालमुकुन्द गोस्वामी के मकान से भोला कोरी के मकान तक नाला निर्माण की पत्रावली

4. पावर हाउस के दक्षिण हिस्से से रामकरन वर्मा के मकान तक नाला निर्माण की पत्रावली

5. लहोरवा तालाब के विंगवाल पूर्वी भाग निर्माण की पत्रावली व सरकारी अभिलेख

गैर कानूनी तरीके से अपने पास रखने व बार बार मांगे जाने के बाद भी उक्त अभिलेख नगर पंचायत बिसण्डा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराये के कारण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम साहू पुत्र स्व0 रामा साहू उम्र 59 वर्ष निवासी कस्बा बिसण्डा थाना बिसण्डा को पुलिस ने जेल भेजा है।

Tags:    

Similar News