IIM लखनऊ के विशेषज्ञ तैयार करेंगे बनारस के विकास का खाका

Update:2018-09-03 14:15 IST

लखनऊ: बनारस के विकास का खाका अब आईआईएम लखनऊ के विशेषज्ञ तैयार करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग ने जिलों के विकास के लिये देशभर में छह जिले चुने हैं, इसमें बनारस भी शामिल है। विभाग बनारस से ही इस परियोजना की शुरुआत करेगा। आईआईएम लखनऊ को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

सोमवार को वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु बनारस में आईआईएम विशेषज्ञों और जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। कमिश्नरी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में आईआईएम लखनऊ के विशेषज्ञ बनारस के विकास को लेकर अपनी योजना को रखेंगे। इस प्रोजेक्ट में बनारस की बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ स्मार्ट सिटी को लेकर चर्चा होगी।

इस बैठक में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। अन्य पांच जिलों में हिमाचल प्रदेश के सोलन, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, बिहार के मुजफ्फरपुर को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें...बनारस में राजबब्बर के बिगड़े बोल, महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी पर दिया विवादित बयान

Tags:    

Similar News