झांसी: 20 से 28 दिसंबर तक ये ट्रेनें रहेगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
रेल प्रशासन द्वारा चौथी लाइन संस्थापन हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोसीकलां स्टेशन पर प्लेटफार्म उपलब्ध न होने के कारण कुछ गाड़ियों का ठहराव कोसीकलां स्टेशन पर 20 से 28 दिसंबर तक रद्द किया गया है।
झाँसी: रेल प्रशासन द्वारा चौथी लाइन संस्थापन हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोसीकलां स्टेशन पर प्लेटफार्म उपलब्ध न होने के कारण कुछ गाड़ियों का ठहराव कोसीकलां स्टेशन पर 20 से 28 दिसंबर तक रद्द किया गया है।
रेलवे के मुताबिक गाडी सं-08237 कोरबा-अमृतसर (सप्ताह में 03 दिन), गाडी सं-08238 फिरोजपुर-बिलासपुर (सप्ताह में 03 दिन), गाडी सं-02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर (प्रतिदिन), गाडी सं-02138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (प्रतिदिन) रद्द की गई है।
ये भी पढ़ें: Hamirpur: स्वास्थ्य विभाग ने ब्लाकवार टीमें गठित की, आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू
इन गाड़ियों के समय में किया परिवर्तन
रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक गाडी सं-02851/02852 की समय-सारणी में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है। गाडी सं 02851 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 11 से 28 दिसंबर 20 तक प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार को परिवर्तित समय से किया जायेगा।
इसी प्रकार गाडी सं. 02852 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 13 से 30 दिसंबर 20 तक प्रत्येक बुधवार तथा रविवार को परिवर्तित समय से किया जायेगा। उधर, गाडी सं. 02887 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 12 से 31 दिसंबर 20 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी सं. 02888 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम फेस्टिवल एक्सप्रेस का संचालन 14 दिसंबर 20 से 02.जनवरी 21 तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार तथा मंगलवार को किया जा रहा है।
बांदा स्टेशन को मिला जल वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणन
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा झाँसी मंडल के बांदा माल गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा माल गोदाम के परिचालन के दौरान प्रदूषण उत्सर्जन सम्बंधित सभी पहलुओं की गहनता से जांच की गयी। बांदा माल गोदाम द्वारा वायु प्रदूषण निवारण व नियंत्रण अधिनियम 21/22 तथा जल प्रदूषण नियंत्रण व निवारण अधिनियम 25/26 के अंतर्गत आने वाले सभी मानकों का नियमित अनुपालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत बंद: यूपी में किसान और सपाइयों पर पुलिस ने खूब भांजी लाठियां, कई गिरफ्तार
नियंत्रण बोर्ड द्वारा बांदा माल गोदाम को दिसंबर-2025 तक यथावत संचालन हेतु सहमति प्रदान की गयी। झाँसी मंडल का बांदा माल गोदाम उत्तर मध्य रेलवे का तृतीय ऐसा माल गोदाम है जिसको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालन हेतु सहमति प्रदान की गयी है। इससे पहले यह सहमति प्रथम झाँसी व द्वितीय ललितपुर माल गोदाम को प्रदान की जा चुकी है।
रिपोर्ट: बीके कुशवाहा