Train Cancelled: कोहरे के चलते चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अघिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे और धुंध के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-12-03 10:57 IST

सांकेतिक तस्वीर (Social Media)

Train Cancelled: उत्तर प्रदेश में सर्दी के साथ-साथ कोहरा पड़ना शुरू हो गया है, कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है। कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, जिस वजह से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अघिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे और धुंध के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

लोगों का रिफंड किया जा रहा पैसा

आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली (15026) आनंद विहार टर्मिनल - मऊ एक्सप्रेस 08, 15, 22, 29 दिसम्बर और 05, 12, 19, 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी और 01 मार्च, 2024 को निरस्त रहेगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण देश में कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। उन्होने कहा, जहां-जहां ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है उन लोगों का पैसा रिफंड किया जा रहा है।

ये ट्रेनें भी हुई कैंसिल

- गोरखपुर से 03 दिसम्बर 2023 को चलने वाली (12511) गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

- कोचुवेली से 06 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- चेन्नई से 04 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- छपरा से 06 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- चेन्नई से 05 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- लखनऊ जं. से 07 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- बनारस से 03 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- रामेश्वरम से 06 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- एर्नाकुलम से 02 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 22669 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

- पटना से 05 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

 

Tags:    

Similar News