अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन, फ्यूचर ऑफ ब्रॉडबैंड विषय पर दी गई जानकारी
मुख्य वक्ता नोकिया बेल लैब्स के सीनियर कंसलटेंट इंजी.संदीप कटियार ने बताया कि बढ़ती हुई मांग और इससे जुड़े सीधे लाभों के कारण मोबाइ्रल क्षेत्र में निरंतर नये नये शोध हो रहे हैं। इस क्षेत्र के शोधार्थी नई-नई तकनीकों को आपके सामने लाते हैं।
झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अभियान्त्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में आज एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया गया।
मोबाइ्रल क्षेत्र में निरंतर नये नये शोध हो रहे
फ्यूचर ऑफ ब्रॉडबैंड विषयक इस वेविनार के मुख्य वक्ता बेल्जियम से नोकिया बेल लैब्स के सीनियर कंसलटेंट इंजी॰ संदीप कटियार थे। मुख्य वक्ता नोकिया बेल लैब्स के सीनियर कंसलटेंट इंजी.संदीप कटियार ने बताया कि बढ़ती हुई मांग और इससे जुड़े सीधे लाभों के कारण मोबाइ्रल क्षेत्र में निरंतर नये नये शोध हो रहे हैं। इस क्षेत्र के शोधार्थी नई-नई तकनीकों को आपके सामने लाते हैं।
उन्होंने भविष्य में वर्चुअल वर्ल्ड और ऑगमेंटेड वर्ल्ड की कल्पना भी प्रस्तुत की, उन्होंने बताया कि किस तरह से ब्रॉडबैंड का फ्यूचर ना सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि प्रोफेशनल एवं हेल्थ जैसे सभी क्षेत्रों में अपने नए आयाम तय करेगा। इंजी.संदीप कटियार ने बताया कि नोकिया बेल लैब्स विश्व के सबसे उन्नत आविष्कारों के लिए जानी जाती है एवं मानव जीवन को और भी अधिक संसाधन पूर्ण बनाने के लिए लैब के सभी कर्मचारी निरंतर प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे है।
जिले में हाहाकार: एक ही दिन में एक की मौत, 7 कोरोना संक्रमित
व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के अधिस्ठाता अभियांत्रिकी संकाय प्रो एस के कटियार ने मुख्य अतिथि इंजी संदीप कटियार का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि एकेडमिक और इंडस्ट्री के बीच के अंतर को समाप्त करने हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर का अभियान्त्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान निरंतर प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक एवं मॉडरेटर डॉ अनुपम व्यास ने मुख्य वक्ता की प्रोफाइल सभी प्रतिभागियों को पढ़ कर बताओ एवं उनको व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष डॉ जाकिर अली, डॉ॰नौशाद सिद्दीकी, इंजी॰राजेश वर्मा, इंजी॰लाखन सिंह, इंजी॰ शशिकांत वर्मा, इंजी॰ आकांक्षा गुप्ता, इंजी॰ साक्षी दुबे एवं डॉ अभय उपाध्याय उपस्थित रहे, अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया। वेबिनार में देश भर के 250 से अधिक शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर इंजीनियर ब्रजेंद्र शुक्ल ने वक्ताओं तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
SC का बड़ा आदेश: आपस में बातचीत कर निकाले हल, कंपनियों को दी बड़ी राहत
रेलवे चाइल्डलाइन को कोरोना वॉरियर्स का दिया सम्मान
एडिशनल सिविल जज अविरल उमराव, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष/सदस्य अनिल कुमार, मोहम्मद आबिद खान, राजीव लोचन मिश्रा, नासिर अली, श्रीमती ममता जैन द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया । रेलवे चाइल्डलाइन टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में रेलवे चाइल्डलाइन ने लगातार विभिन्न समस्याओं के चलते गरीब एवं निराश्रित व्यक्ति वा परिवारों को लगातार मदद कर रहे हैं।
रेलवे चाइल्डलाइन ने रेलवे स्टेशन पर आ रहे प्रवासी मजदूरों वा उनके बच्चों को बिस्कुट, ओ आर एस, पानी, चप्पल, आदि उपलब्ध कराकर रेल प्रशासन का सहयोग दिया। इन सभी को देखते हुए बाल कल्याण समिति द्वारा द्वारा समस्त रेलवे चाइल्डलाइन टीम को कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ईसीसी सोसायटी के सदस्य का सम्मान
गौ सेवा समिति , प्रेमनगर झाँसी द्वारा आज ईसीसी सोसाइटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मण्डल के डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता को वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान हुये लाक डाउन में नगरा हाट के मैदान प्रेमनगर झाँसी में निरन्तर गौ माता की हरी घास खिलाकर सेवा की गई । गौ सेवा के इस पुनीत कार्य में जो सहयोग दिया गया वह प्रशसनीय है। गौ सेवा समिति आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये इस पुनीत एवं मंगल कार्य के लिये सम्मानित किया है।
रिपोर्टर - बी के कुशवाहा, झाँसी
पाकिस्तान की थू-थू: इमरान सेना की हालत हुई खराब, जलाएं गए चेक-पोस्ट