Meerut News: इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर, उसकी पत्नी व युवती की हत्या के मामले में तीन को उम्रकैद
Meerut News: एसएसपी के नुसार न्यायालय सत्र न्यायाधीश जनपद मेरठ द्वारा कल अभियुक्तों को दोष सिद्ध करते हुए मु0अ0स0-260/16 धारा 302/34 भादवि में अभियुक्तगण विक्की उर्फ विकास, उदय और सचिन उर्फ निक्की को आजीवन कारावास व प्रत्येक को 20,000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।;
Meerut News: करीब सात साल पहले हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड में तीन दोषियों को न्यायालय सत्र न्यायाधीश रजत सिंह जैन की अदालत द्वारा आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया हैष एसएसपी रेहित सजवाण ने आज शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांत कर रही पुलिस की न्यायालय के समक्ष प्रभावी पैरवी के कारण दोषियों को अदालत से सजा जिलवाई जा सकी।
एसएसपी के नुसार न्यायालय सत्र न्यायाधीश जनपद मेरठ द्वारा कल अभियुक्तों को दोष सिद्ध करते हुए मु0अ0स0-260/16 धारा 302/34 भादवि में अभियुक्तगण विक्की उर्फ विकास, उदय और सचिन उर्फ निक्की को आजीवन कारावास व प्रत्येक को 20,000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। मु0अ0स0- 271/16 धारा 4/25 आयुध अधिनियम में अभियुक्त उदय उपरोक्त को 03 वर्ष की सजा व 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। इसके अलावा मु0अ0स0- 270/16 में अभियुक्त सचिन उर्फ निक्की को धारा 4/25 आयुध अधिनियम में 03 वर्ष की सजा व 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
2016 का है मामला
18 जून-2016 को अज्ञात बदमाशों थाना नौचन्दी क्षेत्र में नई सड़क इलाके में इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर चन्द्रशेखर उम्र करीब 56 वर्ष उनकी पत्नी पूनम गुप्ता व एक युवती उम्र करीब 27-28 वर्ष नाम पता अज्ञात बदमाशोंकी हत्या कर दी गई थी। खून से लथपथ युवती की लाश बेड पर नग्न अवस्था में थी। दंपती की लाश फर्श पर पड़ी थी। तिहरे हत्याकांड की सूचना पर शहर के व्यापारी, भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। लोगों का आक्रोश फूटा। सूचना पर तत्कालीन आईजी जोन सुजीत पांडेय, डीआईजी लक्ष्मी सिंह और एसएसपी जे. रविंदर गौड़ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। हालात देखते हुए शास्त्रीनगर में सेना लगानी पड़ी थी।
एसएसपी का मामला
एसएसपी के अनुसार दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण विक्की उर्फ विकास माहेश्वरी पुत्र अमरनाथ निवासी डेरबाडा चीकू वाली गली थाना कोतवाली जिला मेरठ, उदय सिंह पुत्र राममनोहर निवासी गंगापुर नागपंचमी मेला ग्राउण्ड थाना बारादरी जिला बरेली व सचिन उर्फ निक्की पुत्र गोपाल निवासी 2डी/104/5 सैक्टर 03 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ का नाम प्रकाश मे आया था । अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आला कत्ल चाकू बरामद किये गये । तमामी विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण करते हुए 19 सितम्बर-2016 को आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किये गये।