OMG: पानी के अंदर बना ये महल भारत की है शान, 221 साल पुराना है इसका इतिहास
जल महल राजस्थान राज्य के राजधानी जयपुर में स्थित शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शानदार और शांत जल में स्थित महल है। मान सागर झील के बीच में स्थित होने की वजह से जल महल को एक वाटर पैलेस भी कहा जाता है। यह पैलेस कभी महाराजाओं के लिए शूटिंग लॉज था,;
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में जल महल है जिसे बने तो 221 साल हो चुके हैं, लेकिन यह अभी भी वैसे ही खड़ा है, जैसा पहले था। इसकी अनोखी विशेषताओं के चलते यह एक दर्शनीय स्थल हैं। असल में यह एक महल है।
जल महल राजस्थान राज्य के राजधानी जयपुर में स्थित शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शानदार और शांत जल में स्थित महल है। मान सागर झील के बीच में स्थित होने की वजह से जल महल को एक वाटर पैलेस भी कहा जाता है। यह पैलेस कभी महाराजाओं के लिए शूटिंग लॉज था, जो आज दुनिया भर के कई पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। जल महल राजस्थान में गल और राजपूत शैली की वास्तुकला के मेल से बना हुआ सबसे सुंदर वास्तुशिल्प महलों में से एक है।
यह पढ़ें...राजस्थान सियासी संकट: एक तीर से दो शिकार करना चाहती है BJP! ये है पूरा मामला
सवाई जयसिंह ने बनवाया
जयपुर-आमेर मार्ग पर मानसागर झील के मध्य स्थित इस महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ईस्वी में करवाया था। इस महल के निर्माण से पहले जयसिंह ने जयपुर की जलापूर्ति हेतु गर्भावती नदी पर बांध बनवाकर मानसागर झील का निर्माण करवाया था।
प्रवेश निषेध
अब इस किले के अंदर भले ही प्रवेश निषिद्ध है, लेकिन आंखों को खुश करने के लिए इसकी दूर से एक झलक ही काफी है। अगर जयपुर की सैर करने के लिए आ रहे हैं तो जल महल देखने के लिए जरुर जाना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जो आपके अशांत मन को भी शांत कर सकती है। यह एक ऐसा वाटर पैलेस है जो एक अच्छी सेल्फी के लिए सही जगह है।
'रोमांटिक महल'
अरावली पहाड़ियों के गर्भ में स्थित जल महल को मानसागर झील के बीचों-बीच होने के कारण 'आई बॉल' भी कहा जाता है। इसके अलावा इसे 'रोमांटिक महल' के नाम से भी जाना जाता था। राजा अपनी रानी के साथ खास वक्त बिताने के लिए इस महल का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा राजसी उत्सवों पर भी महल का इस्तेमाल होता था। पांच मंजिला इस जल महल की सबसे खास बात ये है कि इसका सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है जबकि बाकी के चार मंजिल पानी के नीचे हैं। यही वजह है कि इस महल में गर्मी नहीं लगती। इस महल से पहाड़ और झील का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। खासकर चांदनी रात में तो झील के पानी में स्थित यह महल बेहद ही खूबसूरत लगता है।
यह पढ़ें...कुंवारे लड़के करें ये काम, कैटरीना, दीपिका से भी अधिक खूबसूरत लड़की से होगी शादी
इसमें एक नर्सरी
इस जल महल के नर्सरी में एक लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं, जिनकी दिन-रात देखभाल होती है और इस काम में करीब 40 माली लगे हुए हैं। यह नर्सरी राजस्थान का सबसे उंचे पेड़ों वाला नर्सरी है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए भी आते हैं।