Jalaun News: कारगिल युद्ध में शहीद सिपाही जोगंदर सिंह पाल की मनायी गई 25 वी पुण्यतिथि, ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

Jalaun News: 25 साल पहले कारगिल युद्ध में जालौन के छोटे से गांव के सिपाही ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर बड़ी सादगी के साथ उनको याद करते हुए मनाई गई।

Report :  Afsar Haq
Update: 2024-08-07 13:17 GMT

Jalaun News (Pic: Newstrack)

Jalaun News: 25 साल पहले कारगिल युद्ध में जालौन के छोटे से गांव के सिपाही ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर बड़ी सादगी के साथ उनको याद करते हुए मनाई गई जिसमें उपजिलाधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक और ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया और कहा कि उन्होंने जिस जांबाजी के साथ कारगिल के दुश्मनों के धूल चटा कर वीरगति को प्राप्त की है उस शहादत को कभी भूल नहीं पाएंगे।

जालौन के चिल्ली गांव में कारगिल युद्ध मे शहीद सिपाही जोगिंदर सिंह पाल का 25वा शहादत दिवस मनाया गया। जहां उरई सदर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नयध सिंह तथा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम व ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव वालों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा जोगिंदर सिंह का नाम रहेगा" नारों से पूरा गांव गूंज उठा। वहीं उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि जालौन के छोटे से गांव में जन्मे शहीद जोगिंदर सिंह पाल ने कारगिल में दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर वीरगति को प्राप्त की है। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस मौके पर बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन भी किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच, धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह सेंगर, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेंगर, हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा, कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, नायब सूबेदार दिनेश निगम हवलदार मुन्नालाल राठौर, पूर्व सैनिक जयदेव सिंह पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह, हवलदार दशरथ सिंह पाल, पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह पाल (जिला अध्यक्ष पाल महासभा), करण सिंह ग्राम प्रधान चिल्ली सहित अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News