Jalaun News: योगी सरकार के मंत्री ने कहा- ‘यूपी कभी होता था माफियाओं का गढ़, अब आम लोग हैं महफूज’

Jalaun News: बीजेपी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विनोद चावडा, केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा व जिला प्रभारी सह होमगार्ड व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Update:2023-06-03 01:10 IST
(Pic: Newstrack)

Jalaun News: केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर बीजेपी द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत बीजेपी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विनोद चावडा, केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा व जिला प्रभारी सह होमगार्ड व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होंने केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

सबका साथ, सबका विकास को कर रहे साकार

कार्यक्रम का आयोजन जालौन के जिला मुख्यालय उरई में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2014 से अब तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार के होमगार्ड व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें सरकार ने अपने कार्यकाल में पूरा करने का काम किया है। उत्तरप्रदेश में आज कानून का राज कायम हुआ है। एक ओर जहां पूर्व में यूपी गुंडे माफियाओं का गढ़ हुआ करता था लेकिन आज योगी सरकार में आमजन से लेकर व्यापारी वर्ग सुरक्षित है।

बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर से खुले अवसरों के द्वार

इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने जालौन डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से अब तक जो कार्य किए हैं, उनको लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री प्रत्येक लोकसभा में जाकर योजनाओं का ब्यौरा दे रहे हैं। सरकार ने अपने नौ सालों में जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। बुंदेलखंड में सरकार ने एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर के जरिए विकास के द्वार खोले हैं। बुंदेलखंड में 135 करोड़ की लागत से एक टेक्निकल सेंटर बनाया जा रहा है। जिससे यहां का युवा प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News