Jalaun News: ऑनलाइन इन्वेस्ट का लालच, खाते से उड़े पौने दो करोड़, छह बार में निकाले गए रुपए, पुलिस ने शुरू की शिकायत की जांच
Jalaun News: आदर्श विश्नोई ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार दुबे ने उसके खाते से ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा इन्वेस्ट करके अच्छे प्रॉफिट का लालच दिया।
Jalaun News: जालौन में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उसके बाद एक-एक करके छह बार में उसके खाते से एक करोड़ 79 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सबसे पहले 10 अक्टूबर को 40 लाख रुपये निकाले गए। इसके बाद 11, 15, 21, 29 अक्टूबर और अंत में 2 नवंबर को भी पैसे ट्रांसफर किए गए। जालौन में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी आदर्श विश्नोई ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार दुबे ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए उसके खाते से निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर उसके खाते से कुल एक करोड़ 79 लाख रुपए की रकम धोखाधड़ी से निकाल ली गई।
जब पीड़ित को मैसेज मिला कि उसके खाते से 1 करोड़ 79 लाख रुपए निकाले गए हैं तो उसने तुरंत बैंक से संपर्क किया। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने तुरंत इस मामले को उजागर किया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से 6 बार में उक्त रकम निकाली गई है। जिसमें सबसे पहले 10 अक्टूबर को 40 लाख रुपए निकाले गए। इसके बाद 11, 15, 21, 29 अक्टूबर और अंत में 2 नवंबर को पैसे ट्रांसफर किए गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।