Jalaun News: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा बीजेपी झूठ की राजनीति करती है

Jalaun News: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जूठ की राजनीति करती है। जिसका नतीजा विधानसभा के उपचुनाव में देखने को मिला है। जिसमें जनता ने अखिलेश यादव का भरपूर साथ दिया है।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-18 19:13 IST

Jalaun News ( Photo- Newstrack )

Jalaun News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बुधवार को उरई में आयोजित पीडीए जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में सपा को मिली बढ़त पर जनता का धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने मंच से बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम ने संविधान बचाने वालों को जिताया है। संविधान बिगाड़ने वालों की करारी हार हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार बनते ही महिलाओ को हर माह 2 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी।

बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जालौन के उरई में आगोजित पीडीए के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मौजूद कार्यकर्ताओ से संवाद करते हुए उन्होंने पीडीए को एकजुट होकर बीजेपी को हराने की अपील की। उन्होंने मंच से कहा कि बीजेपी झूठ की राजनीति करती है। जिसका नतीजा विधानसभा के उपचुनाव में देखने को मिला है। जिसमें जनता ने अखिलेश यादव का भरपूर साथ दिया है।

बीजेपी ने अयोध्या की जनता से श्रीराम को आगे करके वोट मांगे थे जबकि श्रीराम ने अयोध्या की जनता को संविधान बचाने वालों का साथ देने का आदेश दिया था। जिसका नतीजा सबके सामने है। इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में जनता योगी को लखनऊ से उठाकर गोरखपुर भेज देगी, जहां एकबार फिर वह मन्दिर में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में अखिलेश सरकार बनते ही महिलाओ को 2 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। जिसके महिलाओ के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने कार्यकताओ से आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने की अपील की।

Tags:    

Similar News