जौहर विवि से श्रम विभाग को नहीं जमा हुई सेस, कार्रवाई के लिए CM को भेजा पत्र
लखनऊ: पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर स्थित जौहर विवि के परिसर में भवनों का निर्माण चल रहा है। पर कार्यदायी संस्था की तरफ से साल 2004-05 से 2016-17 तक सेस की कोई भी राशि श्रम विभाग में नहीं जमा कराई गई है। शिकायकर्ता आकाश सक्सेना के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें ...जौहर विवि के खुलेंगे कैंपस, बलिया में बनेगी जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी
दरअसल, आरटीआई के जरिए रामपुर में बन रहे गैर सरकारी भवनों का सेस जमा कराए जाने के संबंध में सूचना मांगी गई थी। जनसूचना अधिकारी रामपुर ने जानकारी दी है कि सेस नहीं जमा कराया गया है। इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई।
ये भी पढ़ें ...विरोधियों पर आजम का रक्त रंजित भाषण, बोले- सोच लेना सड़कों पर सिर्फ खून ही खून बहेगा
इसके पहले आकाश सक्सेना ने ही आजम खाने के बेटे अब्दुल्ला आजम की उम्र में हेरा-फेरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन पर नामांकन के दौरान अधूरी जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें ...मंत्री आजम खान को फिर आया गुस्सा, इंजीनियर को मार दिया थप्पड़