UP Nikay Chunav 2023: अभी तो नहीं बने मेयर, मगर सत्ता की आड़ लेकर अफसरों को धमकाया
Jhansi News: सत्ता की आड़ लेकर भाजपा प्रत्याशी ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिए हैं, लेकिन रिजल्ट आना अभी बाकी हैं। जैसे ही मतगणना स्थल की लाइट अचानक गुल हो गई तो भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य आग बबूला हो गए।
Jhansi News: अभी निकाय चुनाव की मतगणना होने के लिए दो दिन शेष बचे हैं मगर सत्ता की आड़ लेकर भाजपा प्रत्याशी ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिए हैं, लेकिन रिजल्ट आना अभी बाकी हैं। जैसे ही मतगणना स्थल की लाइट अचानक गुल हो गई तो भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य आग बबूला हो गए। उन्होंने मतगणना स्थल पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को खरी खोटी सुनाई। यही नहीं, कहा कि मैं मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगा। इस बात को लेकर अफसरों और भाजपा प्रत्याशी के बीच काफी देर तक झड़प होती रही।
मतगणना स्थल पर लाइट गुल होते ही भाजपा प्रत्याशी हो गए आग बबूला।
झाँसी नगर निगम की बीकेडी कोठारी हॉल में 13 मई को मतगणना होनी है। जिसके लिए ईवीएम मशीनें कोठारी हॉल में जमा है। बीती शाम अचानक बीकेडी की लाईट गुल हो गई। जब इसकी जानकारी हुई तो भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य और सपा प्रत्याशी सतीश जतारिया व बसपा प्रत्याशी बीडी फूल और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक बीकेडी पहुंच गए। जहां भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने सत्ता का रौब दिखाते हुए पहले से मौजूद पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय को आड़े हाथ ले लिया।
बिहारी लाल आर्य ने पुलिस अधीक्षक को धमकाना शुरु कर दिया
बिहारी लाल आर्य ने सत्ता का रौब दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए धमकाना शुरु कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने इसका जबाब देते हुए कहा कि वह स्वतत्र है जिससे शिकायत करनी है, कर सकते हैं। लाईट गुल होने में उनका कोई दोष नही है। उन्हें पता चला कि लाइट गुल हो गई तो वह स्वयं जानने के लिए यहां आ गए हैं, कि आखिर लाइट क्यों चली गई है। सुरक्षा व्यव्यस्था में कोई भी चूक नहीं होने दी जायेगी। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे की देख-रेख में हैं। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी भी वहां पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि अगर लाइट चली गई तो वहां पर जनरेटर की व्यवस्था हैं। जनरेटर चालू करने के लिए थोड़ा बहुत समय तो लगता हैं। इसके बावजूद भाजपा के मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य आग बबूला होते रहे।