Jhansi News: दबंगों ने दलितों को लाठी डंडा से पीटा, मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु, दबिश
Jhansi News: बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम तैंदोल में दबंग द्वारा लाठी डंडा से एक दलित के घर में घुसकर उसकी व परिवार की जमकर मारपीट की। इस घटना में दलित संजीव अहिरवार सहित उसका परिवार घायल हो गया।
Jhansi News: बरुआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदौल में गत दिवस देर शाम दबंगों ने लाठी डंडा से दलितों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। घटना का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम तैंदोल में दबंग द्वारा लाठी डंडा से एक दलित के घर में घुसकर उसकी व परिवार की जमकर मारपीट की। इस घटना में दलित संजीव अहिरवार सहित उसका परिवार घायल हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इनका पुराना जमीनी को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमे पूर्व में भी मारपीट का मुकदमा लिखा जा चुका है। इसी मुकदमे की रंजिश के चलते गत दिवस शाम को विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि दलित पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर जांच शुरू कर दी गई है।
फोटो....बीके
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, घर से पैदल पशुबाड़ा जा रहे थे, रॉन्ग साइड से आई बाइक
झांसी। बाइक ने घर से पैदल पशुबाड़ा जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। युवक शराब के नशे में बाइक चला रहा था। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी श्रीप्रकाश यादव (75) शनिवार की शाम घर से पशुबाड़ा की ओर जा रहा था, तभी टहरौली की तरफ से गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक चालक और उसका साथी शराब के नशे में थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, हादसे में श्रीप्रकाश की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उनके चार बेटे हैं। चारों बेटों की शादी हो चुकी है।