Jhansi News: ग्रामीण बोले, क्रशर संचालक द्वारा किए जा रहे ब्लास्ट से घरों में आ रही है दरारें
Jhansi News: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्रशर संचालकों पर आरोप लगाया कि हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। इसे तुरंत बंद कराया जाए।गांव सह में आसपास काफी पहाड़ हैं। यहां काफी क्रशर हैं।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सह में पहाड़ी पर हो रही ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में वह मोंठ-भांडेर सड़क पर पहुंचे और उसे जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्रशर संचालकों पर आरोप लगाया कि हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। इसे तुरंत बंद कराया जाए।गांव सह में आसपास काफी पहाड़ हैं। यहां काफी क्रशर हैं।
ब्लास्ट के कारण पक्के मकानों में आ रही दरारें
ग्रामीणों का कहना था कि पहाड़ी पर क्रशर पर ब्लास्ट के कारण गांव में पत्थर गिर रहे हैं। जिससे घरों और अन्य संपत्तियों को भारी नुकसान हो रहा है। राजाराम प्रजापति के दो पक्के कमरों में दरारें आ गईं, जबकि वनमाली पुत्र राम भरोसे के मकान की छत पर पत्थर गिरने से छत टूट गई और अंदर खड़े ट्रैक्टर को भी क्षति पहुंची।
सूचना पर एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार सिंह, सीओ मोंठ डीएन मिश्रा, मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा और शाहजहांपुर थाना प्रभारी साजेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया। इसके बाद खनिज विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने कहा-जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
ग्रामीणों ने मांग की है कि क्रेशर संचालन पर तुरंत रोक लगाई जाए और उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटना ने गांव के लोगों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।