Jhansi News: पार्श्वनाथ के जयकारों से गूंजा बड़ा मंदिर, महामस्तकाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने किया निर्वाण लाडू समर्पित

Jhansi News: इस अवसर पर बांग्लादेश में हो रही मजहबी हिंसा व उन्माद समाप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने विश्वशांति की मंगलकामना के साथ श्रीजी के मस्तक पर शांतिधारा की

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-08-11 12:04 GMT

पार्श्वनाथ के जयकारों से गूंजा बड़ा मंदिर, महामस्तकाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने किया निर्वाण लाडू समर्पित: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में जैन दर्शन के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक (मोक्ष सप्तमी) पर्व के पावन अवसर पर वेदी क्रमांक 3 में विराजमान भगवान पार्श्वनाथ की अतिप्राचीन मूंगावर्णी प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक कर निर्वाण लाडू समर्पण भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा झांसी के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व व मंत्रोच्चार निर्देशन में सचिन सर्राफ, गौरव जैन नीम, दीपांक सिंघई, अमन जैन विरागप्रिय, सौरभ जैन "बिजली" ने किया।


बांग्लादेश में हो रही मजहबी हिंसा पर की गई विश्वशान्ति की कामना

इस अवसर पर बांग्लादेश में हो रही मजहबी हिंसा व उन्माद समाप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने विश्वशांति की मंगलकामना के साथ श्रीजी के मस्तक पर शांतिधारा की। इस अवसर पर सुरेन्द्र सर्राफ, संजय सिंघई, दिनेश जैन डीके, मनोज सिंघई, आशीष जैन माची, सुनील ड्योडिया, डॉ सचिन जैन वैधनाथ, महेन्द्र सिंघई, विजय मिठ्या, भामाशाह जैन, पुष्पेंद्र जैन रानीपुर, पियुरिष जैन, अंकित सर्राफ, श्रीमति प्रभा जैन, शिल्पी जैन, संजना सर्राफ, सहित सैकड़ों भक्तों ने मंगलाष्टक सहित अभिषेक पाठ, शांतिधारा, श्री देव-शास्त्र-गुरु पूजन, पार्श्वनाथ पूजन, निर्वाणकाण्ड पढ़कर भक्ति आराधना कर निर्वाण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य अर्जित किया।


अंकित सर्राफ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा झांसी के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बांग्लादेश में हो रही मजहबी हिंसा के खिलाफ झांसी नगर में मंगलवार 13 अगस्त को सांय 7 बजे मुक्ताकाशी मंच से निकलने वाले शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वाहन किया।

Tags:    

Similar News