Jhansi News: ई-टिकट का अवैध कारोबार पकड़ा, एक गिरफ्तार, पर्सनल आईडी पर कर रहा था ई-टिकट का कारोबार

Jhansi News: आरोपी ने बताया है कि जरूरतमंद ग्राहकों के तत्काल/सामान्य रेलवे रिजर्वेशन ई-टिकट बनाकर, टिकट मूल्य की दर से प्रति व्यक्ति 100/- से 200/- रूपये अधिक दाम लेकर अवैध रूप से कारोबार करता है।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-13 20:46 IST

Jhansi News

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम ने ई-टिकटों का अवैध कारोबार करते समय एक युवक को दबोच लिया। उसके पास से टिकट आदि सामग्री बरामद की गई। रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग व आरपीएफ की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के पास स्थित गायत्री कंप्यूटर एवं ऑनलाइन दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान एक एजेंट को पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकट का अवैध कारोबार पकड़ा गया।

आरपीएफ के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरकपट्टी के पास रहने वाले राज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया है कि जरूरतमंद ग्राहकों के तत्काल/सामान्य रेलवे रिजर्वेशन ई-टिकट बनाकर, टिकट मूल्य की दर से प्रति व्यक्ति 100/- से 200/- रूपये अधिक दाम लेकर अवैध रूप से कारोबार करता है। इसके पास से 18 टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत 18 हजार से अधिक है।

इस टीम को मिली है सफलता

आरपीएफ की क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बहादुर राम, आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आरपीएफ थाना के उपनिरीक्षक सतीश लाठर, आरक्षी विकास व्यास, संतोष कुमार और नरेश मीना शामिल रहे है।

Tags:    

Similar News