Jhansi News: जब इंस्पेक्टर ने कर दी युवक पर थप्पड़ों की बारिश, दोस्त की पैरवी करना महंगा पड़ा, इंस्पेक्टर निलंबित
Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य को निलंबित कर दिया। साथ ही उक्त मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
Jhansi News: एक इंस्पेक्टर ने दोस्त की पैरवी करने आए युवक पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को एसएसपी और एसपी देहात ने गंभीरता से लिया। एसएसपी सुधा सिंह ने थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए है।
मऊरानीपुर निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ पैरवी के लिए पिछले माह मऊरानीपुर थाने पहुंचा था। उसका आरोप है कि अतिरिक्त निरीक्षक ने उसे जेल भेजने को धमकाने लगे। जब उसने इसकी वजह पूछी, तब उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य के थप्पड़ बरसाने पर वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भी उसे लात घूसों और थप्पड़ों से पिटाई की। घटना के समय किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया था। करीब एक माह बाद बुधवार की सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
इस वीडियो की जांच करवाई। जांच में यह वीडियो मऊरानीपुर थाना का निकला। इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात गोपीनाथ सोनी से पूरे मामले को पता लगाने को कहा। कुछ देर बाद पूरे मामले का पटापेक्ष हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य को निलंबित कर दिया। साथ ही उक्त मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
Jhansi News: जब इंस्पेक्टर ने कर दी युवक पर थप्पड़ों की बारिश,
— Newstrack (@newstrackmedia) December 18, 2024
दोस्त की पैरवी करने थाने आना महंगा पड़ा
थप्पड़ मारने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, विभागीय जांच के आदेश@jhansipolice @Uppolice pic.twitter.com/c9a2pnCsRe
दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी के 341 बोरे बरामद
झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने भोजला मंडी से भेजे गए मूंगफली के बोरे चोरी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 341 मूंगफली के बोरे व ट्रक आदि सामग्री बरामद की गई है। इस मामले में एक अभियुक्त अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित भोजला मंडी के मेसर्स बालाजी इंडस्ट्रीज के संचालक विजय गोयल ने सीपरी बाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 19 नवंबर 2024 को उन्होंने ट्रक क्रमांक (आरजे 32जीसी - 3762) में गुजरात के लिए 426 बोरे मूंगफली के भेजे थे, लेकि वह नहीं पहुंचे। पता चला कि मध्य प्रदेश के करैरा निवासी शिवा यादव, राजस्थान के अलवर निवासी धर्मपाल व ट्रक चालक ने रास्ते में मूंगफली के बोरे चोरी कर लिए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में सीपरी बाजार थाना पुलिस ट्रक चालक आदि की तलाश में लगी हुई थी। बीते रोज सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि मूंगफली के बोरे चोरी करने वाला ट्रक अंबावाय मोड़ के पास खड़ा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इसी दौरान दो लोगों को दबोच लिया, जबकि तीसरा भाग गया। पकड़े गए दोनों लोगों को मय ट्रक के थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर निवासी मनीष कुमार और जयंती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक लाख 23 हजार कैश, मूंगफली के 341 बोरे व ट्रक आदि सामग्री बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि 143 मूंगफली के बोरे बेच दिए जिसके बचे हुए रुपए फरार चल रहे आरोपियों के पास है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इस मामले में एमपी पुलिस और राजस्थान पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है।