Jhansi News: झाँसी और बबीना में बड़े मिशन को अंजाम देने की तैयारी में था आईएसआई, रईस ने भेजी थी सैन्य ठिकानों की जानकारी
Jhansi News: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई झाँसी और बबीना में एक बड़े मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी। बबीना और झाँसी से जुड़ी सूचनाएं, फोटो और वीडियो जुटाने के लिए पहले उसने मई में अपने दोस्त अरशद हुसैन को भेजा था।
Jhansi News: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई झाँसी और बबीना में एक बड़े मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी। बबीना और झाँसी से जुड़ी सूचनाएं, फोटो और वीडियो जुटाने के लिए पहले उसने मई में अपने दोस्त अरशद हुसैन को भेजा था। बताते हैं कि बबीना और झाँसी की जासूसी करने के लिए रईस ने अपने दो गुर्गे सलमान और मुकीम को भेजा था। दोस्तों से जानकारी मिलते ही रईस ने अन्य सैन्य ठिकानों के बारे में आईएसआई को जानकारियां भेजी है।
मालूम हो कि यूपी एटीएस ने गोंडा से रईस की गिरफ्तार किया था।
Also Read
आरोप है कि रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। खुलासा हुआ कि मुंबई में अरमान नाम के युवक ने रईस ने पाकिस्तान एजेंट से बात कराई थी। आरोपी ने देश की सुरक्षा से जुड़ी इन्फॉमेंशन पाकिस्तानी एजेंट को दे रहा था। गोंडा के आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस का ब्रेन वॉश करने वाले मुंबई के अरमान और बबीना छावनी की फोटो खींचने वाले सलमान को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एटीएस ने गोंडा से सद्दाम नाम के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था। सद्दाम धर्म बदलकर आतंकी बना था। बताते हैं कि मोहम्मद रईस जब मुंबई में डिलीवरी बॉय का काम करता था, तब जोगेश्वरी ईस्ट निवासी अरमान ने मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म और बाबरी मस्जिद की शहादत को लेकर उसका ब्रेन वॉश किया था। अरमान ने ही रईस को पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट से संपर्क कराया था।
बबीना और झाँसी था खुफिया मिशन
प्लम्बर का काम करने वाले अरमान ने रईस को अपने साथ युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया था। इस पर रईस ने गोंडा के वजीरगंज निवासी सलमान को अरमान से मिलवाया, जो मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था। रईस और अरमान के इशारे पर सलमान ने झाँसी स्थित बबीना सैन्य छावनी जाकर संवेदनशील स्थानों के फोटो और वीडियो बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट को भेजा गया था। रईस ने बताया कि उसने अपने हैडलर से पूछा कि वह बबीना और झाँसी की ही सूचनाएं क्यों चाह रहा है?। हैंडलर ने उसे जवाब दिया था कि बबीना और झाँसी में हमारा खुफिया मिशन है। हमें भारत की सरकार को स्थित कर अपने मंसूबों को अंजाम देना है।
झाँसी फिर आया था रईस
आईएसआई ने रईस को फिर झाँसी जाने को कहा था। इस बार रईस खुद गया। उसने कैंट के संवेदनशील स्थानों, बबीना और झाँसी रेलवे स्टेशन के फोटो व वीडियो बनाकर भेजे। आर्मी का सामान लाने वाले वाहनों की भी जानकारियां दी थी। इस काम के लिए उसे दस हजार रुपये मिले। एटीएस को रईस के मोबाइल से झाँसी-बबीना रेलवे स्टेशन व आर्मी जवानों के फोटो मिले हैं। रईस ने बताया कि जब वह मुंबई में नौकरी करता था तो उसकी मुलाकात सैयद अरमान से हुई थी। अरमान ने जब उसे जासूसी के लिए राजी कर लिया तो सबसे पहले उसे मेहराज ने कॉल किया। इसके बाद हुसैन ने उसे कॉल की। फिर हुसैन ने कहा कि दानिश तुमसे बात करेंगे। इस तरह तीन हैंडलर ने रईस को हैंडल किया।
कई और संदिग्ध युवकों की जांच शुरु
रईस व उसके साथियों की जांच में गोंडा व कई जिलों के संदिग्ध युवकों की पड़ताल की जा रही है। रईस, सलमान व मुकीम से पूछताछ में उनसे संपर्क में रहे एक दर्जन से अधिक युवकों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। इसे लेकर अन्य जांच एजेंसियों से भी सूचनाएं साझा की गई है। कई जिलों में स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी सतर्क किया गया है।
एक अगस्त को पकड़ा गया मुकीम
एटीएस ने रईस से पूछताछ के आधार पर उसके दो अन्य साथी अरमान अली व मोहम्मद सलमान सिद्दीकी को 16 जुलाई को मुंबई से पकड़ा था। जिसके बाद एक अगस्त को मुकीम पकड़ा गया था। इनमें सलमान गोंडा का ही निवासी है। बीते एक माह में गोंडा निवासी चार युवक देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
कई बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है एटीएस
एटीएस की छानबीन में सामने आया था कि रईस सबसे पहले मुंबई निवासी अरमान के संपर्क में आया था और उसके माध्यम से आईएसआई के हैंडलर के सीधे संपर्क में आया था। जिसके बाद रईस ने अपने क्षेत्र के निवासी सलमान और मुकीम को भी आईएसआई के नेटवर्क से जोड़ा था और उन्हें झाँसी रेलवे स्टेशन व बबीना छावनी की जासूसी के लिए भेजा था। एटीएस मुकीम को पुलिस रिमांड पर लेकर कई बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है।