Jhansi News: दारोगा की टिप्पणी पर महिला आयोग की सदस्य का कड़ा रुख, पीड़ित के 'पांचाली बनकर रहो' कहने पर लगाई फटकार

Jhansi News: राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से जुड़ी गंभीर शिकायतों पर सुनवाई की।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-24 18:37 IST

AI Generated Image ( Photo: Newstrack)

Jhansi News: राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से जुड़ी गंभीर शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान एक पीड़ित महिला ने कोतवाली क्षेत्र के एक दारोगा पर आरोप लगाया कि उसने उसे चौकी में बुलाकर बेतुके शब्दों में बात की। महिला ने बताया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर मिनर्वा चौकी गई थी, तो वहां कोई महिला कांस्टेबल नहीं थी। दरोगा ने उसे सार्वजनिक रूप से यह कहा, "तुम पांचाली बनकर रहो, तब कोई झगड़ा नहीं होगा।" महिला आयोग की सदस्य ने यह सुनकर नाराजगी व्यक्त की और तुरंत दरोगा को फोन पर फटकार लगाते हुए आदेश दिया कि थाने आने वाली पीड़ित महिलाओं से महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति में शालीनता से बात की जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। महिला का कहना है कि उसका पति ओर ससुराल वाले उसे व बच्चों को घर से निकालना चाहते है, इसलिए उस पर मनगढ़ंत झूठे आरोप लगाकर उसे बदनाम कर रहे है।  

इसके बाद, जनसुनवाई में अन्य गंभीर शिकायतें भी सामने आईं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है, जबकि उसके पड़ोसी बिना लाइसेंस के जानवरों का मांस काटकर बेच रहे हैं, जिससे इलाके में गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। शिकायत करने पर उन लोगों ने उसे कई बार मारपीट भी की।

इसी तरह, सदर बाजार निवासी एक महिला ने भी शिकायत की कि पुलिस उसके साथ हुए अपराध की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही और उसे थाने बुलाकर राजीनामा करने का दबाव बना रही है। इन सभी शिकायतों पर महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।  

Tags:    

Similar News