Jhansi News: जनशिकायतों के निस्तारण में शहर अव्वल, एक क्लिक में जानिए झांसी की आज की सारी हलचल

Jhansi News: आम आदमी की शिकायतों के त्वरित निस्तारण में झांसी परिक्षेत्र पहले नंबर पर है। शासन ने मई माह की मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें विभिन्न पटलों पर जनशिकायतों की सुनवाई और शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापरक निस्तारण पर रेटिंग जारी की जाती है।

Update:2023-06-08 21:09 IST
डीआईजी जोगेन्द्र कुमार: Photo- Newstrack

Jhansi News: आम आदमी की शिकायतों के त्वरित निस्तारण में झांसी परिक्षेत्र पहले नंबर पर है। शासन ने मई माह की मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें विभिन्न पटलों पर जनशिकायतों की सुनवाई और शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापरक निस्तारण पर रेटिंग जारी की जाती है। इस संबंध में डीआईजी जोगेन्द्र कुमार ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त रेंज कोर्डिनेटर, सीसीटीएनएस प्रभारी, आईजीआरएस सेल विमल कुमार श्रीवास्तव का नाम पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) हेतु मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है। साथ ही मुख्य आरक्षी जगदीप सिंह को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

झाँसी परिक्षेत्र को रैंकिग में माह नवम्बर 2022 से लगातार प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री उप्र शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में माह मई 2023 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने बताया गया कि आईजीआरएस प्रणाली से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में झाँसी परिक्षेत्र ने परिक्षेत्रों की रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त की है। साथ ही अवगत कराया कि माह नवम्बर 2022 से लगातार प्रदेश में परिक्षेत्रों की रैंकिग में प्रथम रैंक प्राप्त की है। परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को आईजीआरएस प्रणाली से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समय में करने हेतु निर्देशित किया गया ।

झांसी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर-ट्राली, एक की मौत, कई घायल

Jhansi News: सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी की शीतलपुरा रोड पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां दो महिलाओं समेत चार लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश के निवाड़ी गणेशपुरा टपरियन निवासी सुखनंदन परिवार के साथ अपनी बेटी की विदाई कराने के लिए सकरार जा रहे थे। ट्राली में करीब 35 लोग सवार थे। पांच ट्रैक्टर पर सवार थे, जबकि 30 लोग ट्राली में सवार थे। वह लोग सकरार के ग्राम धमना से पहले पहुंचे। सामने से डंपर आ रहा था। ट्रैक्टर सवार फूलचंद्र का कहना है कि तेज रफ्तार डंपर देखकर ट्रैक्टर धीमा किया। उसे जैसे ही सड़क किनारे उतारा, ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली के नीचे दबने से राकेश कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में जयंती, सुखनंदन,रुपा, रैनी, फुक्कन देवी, जशोदी, समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि चार की हालात गंभीर बनी हुई है।

झांसी-जालौन हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक की मौत

Jhansi News: जालौन में दो ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम बुरसुढ़ा में रहने वाला लगभग 42 वर्षीय राकेश अहिरवार ट्रक चालक था। परिजनों के मुताबिक विगत दिवस वह ट्रक में डस्ट (मोटी धूल) लादकर झाँसी से हरदोई की ओर जा रहा था। ट्रक लेकर जब वह जनपद जालौन में औरया मार्ग पर चल रहा था, तभी उसकी पीछे से ओवरटेक कर आगे निकल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे नजदीक अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बाइक से पेट्रोल निकालते वक़्त आग की चपेट में आया युवक, मौत

Jhansi News: झांसी के निकट मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक आग की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रुप झुलस गया था। उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ में रहने वाला रामेश्वर यादव शराब पीने का आदी था। परिजनों के मुताबिक रामेश्वर यादव की बाइक ओवरफ्लो हो जाती थी। जिस कारण वह बाइक से पेट्रोल निकाल लेता था। विगत दिवस भी कुछ ऐसा ही हुआ। पेट्रोल निकालने के बाद अचानक वह आग की चपेट में गया। वह आग की चपेट में कैसे आया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल आग की चपेट में आने से वह गम्भीर रुप से झुलस गया। झुलसी अवस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

झांसी में बंटवारे को लेकर भाइयों में चले लाठी-डंडे, दो की हालत गम्भीर

Jhansi News: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें लाठी-डंडे चले और इस दौरान कई लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम टिकरी में दीनदयाल का अपने भाइयों के साथ बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को भी उनका बटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट होने लगी और नौबत लाठी-डंडे तक आ गई। इनमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News