Mahakumbh 2025: दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025, रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से यात्री बना सकेंगे टिकट

Mahakumbh 2025 Train Facility: महाकुम्भ 2025 के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए एक विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-01 19:14 IST

Mahakumbh 2025 Train Facility Jhansi to Prayagraj Passengers 

Mahakumbh 2025 Train Facility: झांसी। महा कुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है।

महाकुम्भ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मयोगी विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और हरे रंग की जैकेट पहनेंगे। इन जैकेट्स के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर भीड़ और लंबी लाइनों से बचते हुए सहजता से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि महाकुम्भ के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करेगी।

रेलवे कर्मी हरे रंग की जैकेट पहनकर स्टेशन और विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे, जिससे श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग संबंधित सहायता हर जगह मिल सके। क्यूआर कोड स्कैन करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सीधे यूटीएस ऐप पर ले जाएगा। इसके माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत

महाकुम्भ 2025 के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए एक विशेष रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की है। यह प्रणाली यात्रियों को उनकी ट्रेन, प्लेटफार्म और आश्रय स्थल तक आसानी से पहुँचने में मार्गदर्शन करेगी। इस अभिनव पहल का उद्देश्य महाकुम्भ के दौरान भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना और यात्रियों की यात्रा को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है।

रंगीन टिकटों का उपयोग यात्रियों के गंतव्य की पहचान और उनके यात्रा मार्ग को स्पष्ट करने के लिए किया जाएगा। प्रत्येक टिकट का एक विशिष्ट रंग होगा जो यात्रियों को सही आश्रय स्थल तक पहुँचने में सहायक होगा । इससे महाकुम्भ के दौरान यात्रियों को भ्रमित होने से बचाया जा सकेगा और भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। महाकुम्भ के दौरान सभी यात्रियों को कलर कोडेड टिकट जारी किए जाएंगे।

पीले रंग की टिकट वाले रेलयात्री गेट नंबर तीन से करेंगे प्रवेश

प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन और छिवकी स्टेशन सहित प्रमुख स्टेशनों पर कलर-कोडेड टिकट प्रणाली लागू की जाएगी। प्रयागराज जंक्शन पर, लखनऊ और वाराणसी की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाल रंग की टिकट रहेगी। ये श्रद्धालु गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और लाल रंग के आश्रय नंबर 1 में जाएंगे। वहीं पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए नीले रंग की टिकट रहेगी। ये यात्री गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे और नीले रंग के आश्रय नंबर 2 में जाएंगे। मानिकपुर, सतना और झाँसी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए पीले रंग की टिकट रहेगी और ये यात्री गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे और पीले रंग के आश्रय नंबर 3 में जाएंगे। फतेहपुर, कानपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग की टिकट रहेगी। वह स्टेशन के गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर 4 में जाएंगे।

झांसी की ओर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा नीले रंग का टिकट

नैनी जंक्शन पर, कानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग की टिकट रहेगी। ये यात्री गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर 1 में जाएंगे। मानिकपुर और झाँसी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए नीले रंग की टिकट रहेगी। वह गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और नीले रंग के आश्रय नंबर 2 में जाएंगे। मानिकपुर और सतना की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए लाल रंग की टिकट रहेगी। वह यात्री गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और लाल रंग के आश्रय नंबर 3 में जाएंगे। पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए पीले रंग की टिकट रहेगी। ये यात्री गेट नंबर 3 और 4 से प्रवेश करेंगे और पीले रंग के आश्रय नंबर 4ए और 4बी में जाएंगे।

लाल रंग की टिकट के श्रद्धालु गेट नंबर 1 ए से करेंगे प्रवेश

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर, मानिकपुर, सतना और झाँसी की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाल रंग की टिकट रहेगी। इस रंग की टिकट के साथ श्रद्धालु गेट नंबर 1ए से प्रवेश करेंगे और लाल रंग के आश्रय नंबर 1 में जाएंगे। पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग की टिकट रहेगी। ये यात्री गेट नंबर 1बी से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर 2 में जाएंगे।

इन तारीखों पर होंगे मुख्य स्नान

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 में मुख्य स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा 13 जनवरी, मकर संक्रांति 14 जनवरी, मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 3 फरवरी, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, एवं महाशिवरात्रि 26 फरवरी हैं ।

Tags:    

Similar News