Jhansi News: महिला के गले से सोने की चेन छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार
Jhansi News: इनके पास से चोरी का बाइक, तमंचा व अन्य सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया।
Jhansi News: बरुआसागर थाना पुलिस ने महिला के गले से सोने की जंजीर छीनने की वारदात करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूट का माल खरीदने वाले दुकानदार को भी बंदी बनाया गया। इनके पास से चोरी का बाइक, तमंचा व अन्य सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में सीओ टहरौली के नेतृत्व में बरुआसागर थाना पुलिस की टीम का गठन किया गया था।
टीम में बरुआसागर थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा व अन्य लोग शामिल थे। एसएसपी के मुताबिक 31 सिंतबर की दोपहर झरना के पास एक महिला दुकान पर बैठी हुई थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की जंजीर छीन ली थी। इसके बाद बदमाश भाग गए थे। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। सूचना मिली कि अंजनी माता मंदिर के पास एक बदमाश खड़ा है। वह अपने साथी का इंतजार कर रहा है।
इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर सदर बाजार निवासी दीपक कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक तमंचा व लूट में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की गई थी। अभियुक्त ने बताया कि छीनी गई जंजीर सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा कारोबारी के यहां बेची है। इस सूचना पर गई टीम ने सर्राफा कारोबारी राजकुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। एसएसपी के मुताबिक दीपक झां के एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। साथी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।