Jhansi News: घर से गायब छात्रा पड़ोसी के साथ खेत में मिली, दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा

Jhansi News: बरुआसागर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार को करीब तीन बजे उसकी हाईस्कूल की छात्रा पुत्री बिना किसी को बताए घर से निकल गई

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-19 20:41 IST

घर से गायब छात्रा पड़ोसी के साथ खेत में मिली, दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Jhansi News: बरुआसागर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के पर गलत काम करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित के पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

बरुआसागर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया है कि मंगलवार को करीब तीन बजे उसकी पुत्री जों हाईस्कूल की छात्रा है, घर से बिना जानकारी दिए चली गई थी। शाम तक जब घर नही लौटी तो पुत्री की तलाश शुरू की। उसके घर के सामने रहने वाले सुरेश पाल का लडका प्रदीप पाल भी अपने घर पर दिखाई नही दिया। रात भर पुत्री की तलाशते रहे सुबह बकुआं की तरफ गए। यहां बकुआ वाले कमल सिंह के खेत के पास पहुंचे। वहां पर प्रदीप व उसकी लड़की संदिग्ध हालात में थी।

प्रदीप मौके से भाग गया। बाद में जब पुत्री से पूछताछ की तो पुत्री ने ने बताया कि प्रदीप पाल उसे घर से बहला फुसलाकर यहाँ ले आया था और उसने रात में उसके साथ गलत काम भी किया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

इस मामले में थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने बताया पीड़ित के पिता की लिखित तहरीर पर संबंधित धारा सहित एसी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News