Jhansi News: अनुसंधान, नवाचार एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कार्यशाला का होगा आयोजन

Jhansi News: कार्यशाला के संयोजक एवं शिक्षा संस्कृत उत्थान न्यास के प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर अवनीश कुमार ने बताया कि इसमें देश भर से लगभग 100 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-07-16 19:30 IST

Jhansi News

Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं शिक्षा संस्कृत उत्थान न्यास, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के आधार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला अनुसंधान नवाचार एवं भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर आयोजित की जाएगी।जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी अपनी सहभागिता करेंगे।

100 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे

कार्यशाला के संयोजक एवं शिक्षा संस्कृत उत्थान न्यास के प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर अवनीश कुमार ने बताया कि इसमें देश भर से लगभग 100 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। शोध मे भारतीय दृष्टिकोण, आत्मनिर्भर भारतीय परिपेक्ष्य, कोशलविकास मे नवाचार आवश्यकतानुसार स्थानीय विषयों मे शोध तथा नवाचार आदि को सम्मिलित करते हुए विचार-विमर्श होगा।जिसमें सहभागिता करने वाले प्रतिभागी की बातों को सुना जाएगा उसके साथ ही देखा जाएगा कि उनके विचार किस प्रकार शोध में मदद कर सकते है।भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित शोध पर विशेष चर्चा रहेगी ताकि शोधार्थी के साथ साथ शोध निर्देशक भी सजग रहे तथा इसके महत्वपूर्ण बिंदुओ को शोध मे आगे लाए।

ये लोग भी रखेंगे अपने विचार

विशेषज्ञों के साथ शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अतुल कोठारी, कुलपति गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, मध्य प्रदेश राज्य खाद्य निगम के अध्यक्ष प्रोफेसर वीके मल्होत्रा, राष्ट्रीय संयोजक शोध प्रकल्प प्रोफेसर तिमिर त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संयोजक भारतीय भाषा मंच डा राजेशवर कुमार अपने विचार रखेंगे। अध्यक्षता बुंदेलखंड विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे करेंगे।

Tags:    

Similar News