Jhansi News: इस मामले में झांसी आ गया अव्वल, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत एक साल में 430 आरोपियों को मिली सजा
Jhansi News: वर्ष 2024 में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, और एसपी देहात गोपीनाथ सोनी के निर्देशन में कुल 430 अभियुक्तों को सजा दिलाई है।
Jhansi News: पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने में झांसी मंडल में झांसी अव्वल रही है। झांसी पुलिस के ऑपरेशन कनविक्शन के तहत वर्ष 2024 में बड़ी संख्या में अपराधियों को जेल भेजा गया और गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई है। झांसी पुलिस ने वर्ष 2024 में दस वर्ष से अधिक की सजा के मामले में लगातार पैरवी कर उन्हें दंडित कराया है।
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस की टीम, अभियोजकों की टीम, विवेचकों, पैरोकार को सम्मानित किया गया। दस साल से ज्यादा की सजाओं और आजीवन कारावास की सजा में झांसी मंडल में झांसी अव्वल रहा है। पुलिस विभाग के मुताबिक ऑपरेशन कनविक्शन मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉन्च किया गया। यह एक अभियान है इसमें जो भी अपराधी होती हैं, उनकी सही से पैरवी करके उन्हें सजा दिलाने का काम किया जाता है।
2024 में कुल 430 अभियोजकों को सजा दिलाई गई
पुलिस की टीम, अभियोजकों की टीम, विवेचकों पैरोकारों और कोर्ट अच्छे कोऑर्डिनेशन से जल्द से जल्द पैरवी करते है। उनकी तारीख जल्दी लगवाते हैं। सारे साक्ष्य कोर्ट को उपलब्ध कराते हैं और सुनवाई कराके उसमें सजा कराते हैं। इस संबंध में वर्ष 2024 में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, और एसपी देहात गोपीनाथ सोनी के निर्देशन में कुल 430 अभियुक्तों को सजा दिलाई है। 26 से ऊपर अभियुक्तों को आजीवन कारावास कराया गया। दस वर्ष से ऊपर की सजा में 41 अभियुक्त को सजा हुई है। पांच अभियुक्तों को बीस साल का कारावास, 40 अभियुक्तों को पांच से नौ साल का कारावास, 138 अभियुक्तों को एक माह से पांच साल का कारावास, 177 अभियुक्तों को जेल में बितायी गयी अवधि की सजा सुनाई गई है।
इन-इन धाराओं में हुई सजा
पॉक्सो एक्ट में 23, बलात्कार में तीन, 302/दहेज हत्या में 21, लूट/ डकैती में 36, गौवध अधिनियम में दो, चोरी/ग्रहभेदन में 52, नारकोटिक्स में 16 व अन्य में 277 लोगों की सजा हुई है।
सबसे कम समय में हुई दो मामलों में सजाएं
स्पेशल डकैती कोर्ट ने बबीना थाना क्षेत्र में दुकानदार को लूटने के आरोप में दोषी मानते हुए रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़न निवासी ओमबाबू यादव उर्फ गट्टा, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा निवासी गिरवर राजपूत, दतिया के रिछरा फाटक के पास रहने वाले पर्वत कुशवाहा व बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम किल्चवारा निवासी कौशल यादव 14-14 वर्ष का सश्रम कारावास व एक लाख बीस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं, स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में दोषी मानते हुए टीकमगढ़ के थाना पलेरा के ग्राम पारा निवासी राजू खंगार को बीस वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख दस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया था।