Jhansi News: 30 रुपये में 20 लीटर पानी, चमक रहा है आरओ प्लांट का धंधा

Jhansi News: झांसी में इन हालातों में जो लोग महंगी दरों पर पानी खरीद रहे हैं, यह उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी साबित हो सकता है।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-04-04 12:41 IST

Jhansi News (Photo: Social Media)

Jhansi News: महानगर झांसी में बीते कुछ वर्षों में आरओ प्लांट यानि शुद्ध किए गए पानी का धंधा तेजी से फैल गया गया है। बाजार में 30 रुपये में 20 लीटर पानी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। वहीं सरकारी संस्थाएं भी पानी के इस धंधे में कूद चुकीं हैं। आरओ वाटर यानि शुद्ध पानी को बाकायदा बेचने लगी हैं। इन सबके बीच महानगर की बहुत बड़ी आबादी अब भी हैंडपंप, कुएं और तालाब के पानी पर निर्भर है।  

महंगी दरों पर पानी खरीद रहे हैं लोग महानगर में शुद्ध पेयजल के नाम पर बाजारों, गली, मुहल्लों में आरओ पानी की सप्लाई देखी जा सकती है। दरअसल, लोगों में गंदे पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता की वजह से कथित शुद्ध पानी का धंधा चमक रहा है। उल्लेखनीय है कि जब से चिकित्सकों ने अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों और हानियों की जानकारियां देनी शुरू की हैं तब से लोग अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और शुद्ध पानी को प्राथमिकता देने लगे हैं। ऐसे में शुद्ध पानी यानि आरओ वाटर के नाम पर कुछ  भी बेचा जाने  लगा है। इन हालातों में जो लोग महंगी दरों पर पानी खरीद रहे हैं, यह उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी साबित हो सकता है। महानगर में लगभग सभी जगहों पर आरओ पानी बेचने के प्लांट लगे हुए है।

जल निगम व जल संस्थान के पास आरओ प्लांट की कोई जानकारी नहीं है। हैरत की बात तो यह है कि प्राकृतिक या संस्थागत संसाधनों से रोजाना लाखों लीटर पानी निकालकर बेचा जा रहा है। वहीं जल निगम और जल संस्थान दोनों विभागों के पास आरओ प्लांट की कोई जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News