Jhansi News: बेरोजगार नौजवान ने की खुदकुशी, इस वजह से था परेशान, परिजनों में मचा कोहराम

Jhansi News: जनपद में एक और बेरोजगार छात्र ने आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले घर से लौटा था छात्र, जांच में जुटी पुलिस;

Update:2023-08-27 21:55 IST
मृतक की फाइल फोटो: Photo- Newstrack

Jhansi News: जनपद में एक और बेरोजगार छात्र ने आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले वह घर से लौटा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पंखे से लटका मिला शव

जालौन के कोंच स्थित गोवर्धनपुरा में रहने वाले महेंद्र पटेल का इकलौता पुत्र रितिक पटेल नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित राजपूत कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र प्रकाश के मकान में एक माह से रहता था। रोजाना की भांति सुबह रितिक पटेल सोकर उठ जाता था, मगर रविवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो इसकी जानकारी नाना जय नारायण पटेल को दी गई। नाना ने मकान मालिक को बुलाकर रितिक पटेल के बारे में जानकारी ली। मकान मालिक ने रितिक पटेल को आवाज दी मगर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। पंखा भी बंद था। इसकी जानकारी रिश्तेदार आदि लोग भी वहां पहुंच गए। उनके पहुंचने पर धक्का देकर गेट खोला गया तो रितिक पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। इसकी जानकारी लगते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना रितिक के परिजनों को दी गई। वह लोग भी वहां पहुंच गए।

जॉब की तलाश में जुटा था रितिक

नाना जयनारायण पटेल का कहना है कि रितिक तीन साल से झांसी में पढ़ाई कर रहा था। वह आईटीआई कर चुका था। अब कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। शनिवार की सुबह करीब दस बजे लोगों ने उसे आखिरी बार देखा था। इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं आया था। रितिक ने सुसाइड क्यों किया। यह किसी को जानकारी नहीं है। हालांकि परिजनों का कहना है कि जॉब न मिलने की वजह से वो परेशानी में था और इसीलिए उसने मौत को गले लगा लिया।

24 अगस्त को रितिक आया था उरई

मृतक के पिता का कहना है कि 24 अगस्त को रितिक उरई आया था। उसने बुलाया पर मैं भी उरई पहुंच गया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इसके बाद वह उसके साथ घर आ गया था। घर से खाना खाकर वह झांसी आ गया था। रितिक पढ़ने में बहुत होशियार था। उसकी न तो किसी से दुश्मनी थी। बेटा ने सुसाइड क्यों किया, यह सब उसके मोबाइल से पता चलेगा।

रितिक कानों में लगाए थे ब्लूटूथ

बताते हैं कि रितिक कानों में ब्लूटूथ लगाए था तो आखिरी वक्त किसी ने बात कर रहा होगा। हालांकि पुलिस ने मोबाइल का लॉक खोलने की कोशिश की, लेकिन लॉक नहीं खुल पाया। बुविवि चौकी प्रभारी का कहना है कि रितिक ने आत्महत्या कर ली। उसके मोबाइल में पैटर्न लॉक है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मोबाइल का लॉक खुलवाकर जांच की जाएगी।

Jhansi News: झांसी में सड़क हादसे में महिला की मौत

Jhansi News: मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को कार ने टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और डेढ़ साल का बेटा बाल-बाल बच गया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मध्य प्रदेश के दिनारा के ग्राम पुड़तला निवासी दिनेश कुशवाहा अपनी पत्नी रजनी के साथ बाइक पर सवार होकर उन्नाव बालाजी मंदिर जा रहा था। पत्नी डेढ़ साल के बेटे प्रशांत को गोद में लिए थे। बूढ़ा भोजला के पास तेज गति से आ रही कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे रजनी सिर के बल डिवाइडर पर गिरी। इससे रजनी गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि पति व बेटा को मामूली चोंट आई। तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां रजनी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Tags:    

Similar News