Jhansi News: वैगन दुर्घटना प्रकरण, मुख्यालय से आए रेलवे अफसरों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर की ओर जा रही एनएमजी स्पेशल की एक वैगन के पटरी से उतर जाने के मामले को रेलवे अफसरों ने गंभीरता से लिया है।
Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर की ओर जा रही एनएमजी स्पेशल की एक वैगन के पटरी से उतर जाने के मामले को रेलवे अफसरों ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को मुख्यालय से आई रेलवे अफसरों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, गठित की गई टीम ने जांच शुरु कर दी है। जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं।
एनएमजी स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से चलकर कानपुर की ओर जा रही थी। तभी सीपरी बाजार ओवरब्रिज के पास एफ केबिन के ठीक सामने इंजन से जुड़ी 11वीं वैगन एसडब्ल्यूआर 984248 के चार पहिए पटरी से उतर गए थे। इस घटना से रेलवे लाइन में लगे सीमेंट के स्लीपर, बोल्ट भी बुरी तरह से टूट गए थे। वैगन में कारें लदी हुई थीं। इस कारण अप और डाउन रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। बाद में उक्त दुर्घटनाग्रस्त बैगन को रेलवे यार्ड की तरफ ले जाया जा रहा था। अचानक प्लेटफार्म नंबर पांच के पास शटिंग के दौरान उक्त वैगन पटरी से उतर गई थी।
इस मामले को मुख्यालय में बैठे अफसरों ने गंभीरता से लिया था। शुक्रवार को मुख्यालय से रेलवे अफसरों की टीम झांसी आई। यहां आकर टीम ने एफ केबिन के पास घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद यार्ड में खड़ी वैगन को भी देखा। वहीं, डीआरएम के आदेश पर गठित की गई टीम ने जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं।
आरपीएफ डीआईजी ने थाना का किया निरीक्षण
झांसी। रेल सुरक्षा बल के डीआईजी एम सुरेश शुक्रवार को झांसी आए। यहां आकर उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों को चेक किया। इसके अलावा स्टॉफ के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक आदि लोग मौजूद रहे।
अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा, दबिश
झांसी। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। टीम ने शराब के अड्डों पर दबिश दी। इस दौरान टीम 135 लीटर शराब बरामद की। साथ ही 1400 किग्रा लहन नष्ट किया गया। वहीं, आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की।
जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक (प्रथम) मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि ने रानीपुर सब्जी मंडी, डोंगरी बांध, शिवगंज टीला मऊरानीपुर, ग्राम रक्सा, राजापुर, बूढ़ा व डेरा देवरी सिंहपुरा, ककरबई में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 135 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 1400 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया।
वहीं, आबकारी निरीक्षक (प्रथम) मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के मद्देनजर जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया एवं होटलों व ढाबों की चेकिंग की गई।