झारखंड विधानसभा चुनाव 1st फेज: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 62.87% हुई वोटिंग
इस चरण में मतदाता कई दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे। इनमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और पूर्व मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता ददई दुबे जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।;
रांची: झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया, करीब-करीब चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के डेमा गांव में आजसू प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के कार्यकर्ताओं की एनसीपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। वहीं चैनपुर के कोसियारा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आए। दोपहर 3 बजे तक कुल 62.87% वोटिंग हुई।
झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने बताया कि प्रथम चरण की 13 सीटों के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस चरण के लिए कुल 3906 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। कुल 989 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग हुई। पहले चरण में बीजेपी 12 सीटों पर और जेवीएम 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि पिछले चुनाव में 6 सीटों पर रहा था बीजेपी का कब्जा रहा है।
दोपहर 3 बजे तक मतदान
लातेहार- 61.28% मतदान
लोहरदगा- 64.18% मतदान
पांकी- 64.1% मतदान
गढ़वा- 66.4% मतदान
भवनाथपुर- 65.52% मतदान
डालटनगंज- 63.9% मतदान
छतरपुर- 62.3% मतदान
बिश्रामपुर- 61.6% मतदान
बिशुनपुर- 67.4% मतदान
चतरा- 58.59% मतदान
गुमला- 67.3% मतदान
हुसैनाबाद- 60.9% मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
Phase 1 of the Jharkhand elections is in progress. I urge those whose constituencies go to the polls today to vote in large numbers & enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019
पीएम ने की मतदान की अपीलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
ये भी पढ़ें— जेवर एयरपोर्ट निर्माण में विदेशी कंपनी ने मारी बाजी, DIAL व अडानी ग्रुप को झटका
इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद
इस चरण में मतदाता कई दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे। इनमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और पूर्व मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता ददई दुबे जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। पहले चरण में कुल 189 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें—बच्चन की दुल्हनियां का कमाल: अब यहां कर रही देश का नाम रोशन