Kannauj News: रोडवेज बस में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप‚ यात्रियों ने बस के शीशे तोड़ कूदकर बचाई जान

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बस में आग लगने की सूचना यात्रियों के बीच फैल गई। यात्रियों ने आनन–फानन अपनी जान बचाने के चक्कर में रोडवेज बस के शीशे तोड़ना शुरू कर दिया।;

Update:2023-08-30 12:47 IST
Information of Fire in Roadways Bus, Kannauj

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बस में आग लगने की सूचना यात्रियों के बीच फैल गई। यात्रियों ने आनन–फानन अपनी जान बचाने के चक्कर में रोडवेज बस के शीशे तोड़ना शुरू कर दिया। इस अफरा–तफरी के बीच बस में बैठे करीब 70 यात्रियों ने अपनी जान खिड़की के शीशे तोड़ने के बाद बस की खिड़कियों से कूदकर बचाई। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि जिले के नादेमऊ रोड पर कानपुर की ओर जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। बस के आगे हिस्से में इंजन के पास धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा–तफरी मच गई। बस सवारियों से खचाखच भरी थी‚ जिसमें करीब 70 यात्री सवार थे। बस में सवार सभी यात्री अपनी–अपनी जान बचाने के लिए रोडवेज बस की खिड़कियों के शीशे तोड़ने लगे। बस के शीशा तोड़ने के साथ ही यात्री खिड़कियों से कूदकर अपनी जान–बचाने में जुट गये। इस तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई।

कन्नौज डिपो की बस में लगी थी आग

यात्रियों की मानें तो वह जिस बस में सफर कर रहे थे वह बस रोडवेज थी‚ जो कन्नौज डिपो की बताई जा रही है। यह बस नादेमऊ‚ चपुन्ना‚ हसेरन होते हुए कानपुर जा रही थी। तभी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हसेरन के पास बस से अचानक धुआं उठने लगा। यह देख यात्री घबरा गए और फिर बस के अंदर अफरा–तफरी मच गई। किसी तरह यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर खिड़कियों से कूदकर अपनी–अपनी जान बचाई।

बस में आग की सूचना से मची अफरा–तफरी, वीडियो वायरल

बस में आग भले ही न लग पाई हो लेकिन बस के ईंजन में आगे की ओर अचानक तेज धुंआ उठने से यात्रियों के बीच आग की सूचना से हड़कंप मच गया और देखते ही देखते पूरी बस में अफरा–तफरी मच गई। चीख–पुकार के साथ यात्री बस से निकलने का रास्ता देखने लगे। कोई अपने बच्चे को खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर कर रहा था तो कोई अपनी पत्नी की जान बचाने में लगा था। परिवार सहित सफर कर रहे यात्रियों के बीच अपने लाेगों को किसी तरह बस निकालने को लेकर अफरा–तफरी मची हुई थी‚ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बस रूकने से टला बड़ा हादसा

बस के अंदर आग की सूचना से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गया। यात्री बस के शीशे तोड़ने लगे। यह देख बस चालक ने बस रोककर खड़ी कर दी। बस का इंजन बंद होते ही बस के इंजन से उठ रहा धुंआ भी शांत हो गया। जिससे बस में आग नही भड़क सकी और एक–एक कर सभी यात्री सुरक्षित बस के बाहर उतर गये। अगर सही समय पर बस का बंद न होती तो हो सकता है कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था‚ बस रूकने से यह हादसा टल गया।

Tags:    

Similar News