Kanpur Dehat News : सड़क सुरक्षा नियमों हेतु जनता को करें जागरूक: अपर जिलाधिकारी
Kanpur Dehat News: अपर जिलाधिकारी ने सभी ट्रैक्टरों व स्कूली वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए नियमानुसार अतिरिक्त ट्रक ले-बाई बनाने के निर्देश दिए।;
Kanpur Dehat News : जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में अधिशासी अभियंता ने बताया कि एनएच 19 व एनएच 27 पर अनाधिकृत कटों को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके संबंध में आरआई के साथ संयुक्त जांच कर सत्यापन सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रेषित की जाए। इस संबंध में उन्होंने सर्विस रोड पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर आदि लगाने के निर्देश सभी संबंधित को दिए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु साइनेज आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी आई है परंतु सड़क दुर्घटनाओं के प्रतिशत में अभी सुधार अपेक्षित है, जिसके लिए ब्लैक स्पॉट को पुनः चिन्हित किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी रोड जंक्शनों पर रंबल स्ट्रिप लगाने की कार्यवाही की जाए, हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर स्पीड सेंसर लगाए जाएं तथा स्पीड चालान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनएचएआई से जुड़े सर्विस रोड पर सिंगल लेन, ओवरस्पीडिंग, सर्विस रोड आदि के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़कों व हाईवे पर सर्दियों में कोहरे के मद्देनजर रिफ्लेक्टर व रोड स्ट्रिप का नवीनीकरण करने तथा झाड़ियों की कटाई करने के भी निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने सभी ट्रैक्टरों व स्कूली वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए नियमानुसार अतिरिक्त ट्रक ले-बाई बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली वाहनों की पूर्ण फिटनेस सुनिश्चित करने तथा फिटनेस होने तक उनमें विद्यार्थियों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर राज्य राजमार्गों पर कैमरों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी को जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी आदि उपस्थित थे।