Kanpur Dehat: रंगदारी न देने पर बाबरिया गैंग ने युवक को पीट पीटकर किया घायल, हालत गंभीर
Kanpur Dehat News: 10 हजार रुपये की रंगदारी न देने पर गैंग के लोगों ने युवक पर किया था हमला । घायल युवक की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है ।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि राह चलते लोगों के साथ मारपीट करते हैं । ऐसा ही मामला जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला । जब एक युवक देवेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह भदोरिया निवासी यूपीएसआईडीसी एकलव्य स्कूल के पास चैनपुर थाना अकबरपुर का रहने वाला है, ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने फूफा के साथ अपने घर जा रहा था। तभी बावरिया गैंग के लोगों ने उसे घेर लिया । घेरने के बाद गैंग के विवेक सिंह पुत्र विनोद सिंह, ऋषभ यादव पुत्र बृजभान, अंकित पांडे पुत्र शिव नरेश पांडे, हर्ष राठौर, हनी , आलोक राजावत पुत्र रामू शिवमोहन सिंह इन सभी के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक दबंगों ने युवक से रंगदारी मांगी । युवक ने रंगदारी देने से मना कर दिया जिसके बाद उक्त सभी लोग गाली गलौज करने लगे । जब गाली गलौज करने से युवक ने मना किया तो दबंगों द्वारा जोर जबरदस्ती कर छीन झपट शुरू कर दी । युवक ने जब इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने इसके साथ मारपीट की ।
मारपीट में बुरी तरह से घायल युवक को सभी लोग धमकी देते हुए निकल गए कि अगर उसने पुलिस में इसकी शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे । बदमाशों के हौसले बुलंद देख किसी के भी हिम्मत नहीं हुई जो उनके सामने बोल दे ।
युवक ने जैसे तैसे घायल स्थिति में अपने फूफा के साथ थाने पहुंचकर बावरिया गैंग की शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई । इसके बाद थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है । थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है । वह मामले के हर पहलू से जांच कर रहे हैं । उनका कहना है कि कोई ऐसा गैंग है जो सक्रिय है, लोगों को परेशान कर रहा है । जांच से जो बात निकल कर सामने आएंगे उन तथ्यों के आधार पर ही कार्यवाही की जाएगी।