Kanpur Dehat News: भाजपा का बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लोकतंत्र से - डॉ सतीश द्विवेदी
Kanpur Dehat News: मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच में होगी । जिला अध्यक्ष की आयु अधिकतम 60 वर्ष निर्धारित की गई है ।;
Kanpur Dehat News: भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात जिले के चुनाव अधिकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने भाजपा पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित बैठक ली । महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । डॉ सतीश द्विवेदी ने जिला पदाधिकारी एवं मंडल के चुनाव अधिकारी को संबोधित किया एवं चुनाव प्रक्रिया कैसे करनी है विस्तार से जिले एवं मंडल के चुनाव अधिकारियों को बताया गया ।
जिले में 18 मंडल अध्यक्षों के चुनाव प्रक्रिया को 15 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया एवं 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी । मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच में होगी । जिला अध्यक्ष की आयु अधिकतम 60 वर्ष निर्धारित की गई है । इस बार भी किसी भी अध्यक्ष को तीसरा मौका नहीं दिया जाएगा ।
युवा वर्ग को संगठन विस्तार में भूमिका
जिस बूथ पर 50 सदस्य नहीं बनेंगे, उस बूथ का गठन नहीं होगा । जिस मंडल में 50 प्रतिशत बूथों का गठन नहीं हुआ है, उस मंडल की कार्यकारिणी भी नहीं बनेगी । इन बूथों पर सदस्य बनाने और मंडल पर बूथों के गठन का लक्ष्य पूरा करने के बाद ही कार्यकारिणी का गठन होगा । संगठन के चुनाव में पार्टी के सिद्धांतों के आधार पर आम सहमति से युवा वर्ग को संगठन विस्तार में एवं भूमिका दी जाएगी ।
भाजपा सिर्फ सत्ता प्राप्त के लिए राजनीति नहीं करती है बल्कि वह राजनीति के साथ सेवा के लिए भी जानी जाती है । संगठन के विस्तार में पार्टी की विचारधारा के अनुरूप कार्यकर्ताओं को प्रेरित करके आगे लाना चाहिए । भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, इस पार्टी में बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लोकतंत्र से होता है । इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जिला प्रभारी अशोक राजपूत, मदन पांडे श्याम सिंह सिसोदिया, बंसलाल कटियार ,राम जी मिश्रा, फूलचंद कठेरिया, विकास मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।