Kanpur Dehat New: जिले की समस्याओं पर BKU ने SDM को सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Kanpur Dehat News: रसूलाबाद में भारतीय किसान यूनियन के महात्मा टिकैत संगठन के पदाधिकारियों ने अवैध खनन और गौशालाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव को ज्ञापन सौंपा।;

Report :  Manoj Singh
Update:2025-01-15 19:11 IST

BKU submitted a memorandum to SDM on public problems (Photo: Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) महात्मा टिकैत संगठन के पदाधिकारियों ने अवैध खनन और गौशालाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर यादव, और तहसील अध्यक्ष पीयूष निकेतन कठेरिया ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की।

अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में भाकियू ने अवैध खनन पर सख्त रोक लगाने की मांग की और पिछले दिनों पकड़े गए ट्रैक्टरों को छोड़ने में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की बात उठाई। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे। गौशालाओं और अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की अपील।

ज्ञापन में में प्रमुख मांगे

1.आवारा गोवंशों को गौशालाओं में बंद करने की व्यवस्था।

2.अवैध खनन को रोकने के लिए जेई रमाकांत पर कार्रवाई।

3.गौशालाओं में अव्यवस्थाओं को सुधारने की अपील।

4.डोमापुर में नाले की सफाई और पानी निकासी के लिए कार्य।

5.होलिका दहन स्थलों पर अवैध कब्जे को हटाना।

संगठन ने उपजिलाधिकारी से इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन लिया, वहीं इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने रसूलाबाद ब्लॉक कार्यालय परिसर में बैठक की और समाज कल्याण अधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

आंदोलन की चेतावनी

यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो भाकियू महात्मा टिकैत संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री ध्रुव यादव, अमित यादव, रुद्र प्रताप सिंह, मोनू पलेसर, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाकियू का यह कदम प्रशासन पर दबाव बनाने और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने के उद्देश्य से था।

Tags:    

Similar News