Kanpur Dehat News: जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पिता बेटी के साथ की मारपीट, दोनों हुए घायल
Kanpur Dehat News: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लखोटिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लखोटिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट की शिकायत कुछ दिन पहले पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस की ओर से दबंगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बिरुहूं चौकी अंतर्गत मिर्जापुर लखोटिया गांव निवासी सुभाष ने बताया कि वह चार भाई हैं और कई सालों से अपने परिवार के साथ बाहर रह रहे थे। कोरोना काल में वह गांव में रहने आए थे इस दौरान उन्होंने अपने भाइयों से गांव में अपने हिस्से की जमीन मांगी जिससे नाराज दबंगों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की जिसकी शिकायत पीड़ित सुभाष ने 16 नवंबर को बिरुहूं चौकी में की थी। शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
आज दोपहर करीब 1:00 बजे मैं घर पर बैठा था तभी तीनों भाइयों ने लाठी-डंडों से मुझ पर हमला कर दिया जिसमें मुझे बचाने आई मेरी 14 वर्षीय बेटी साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई तथा मारपीट में सुभाष भी गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ग्रामीण ने दबंगों की मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सूचना 112 पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया। रसूलाबाद कोतवाली के दिवसाधिकारी राम किशोर ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत की गई है संबंधित चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।