Kanpur News: जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का हुआ औचक निरीक्षण, सीडीओ ने दिए ये निर्देश
Kanpur News: मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से पूछताछ की और अस्पताल द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
Kanpur News: कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने तहसील अकबरपुर के जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने एनआरसी, पुनर्वास केंद्र, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, ब्लड बैंक, सर्जरी ओपीडी, लैब पैथोलॉजी, नेत्र ओपीडी, ईएनटी ओपीडी, पैथोलॉजी, इंजेक्शन कक्ष, शिशु वार्ड, एनआरसी, डायलिसिस कक्ष, एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड कक्ष, दंत रोग ओपीडी, ब्लड बैंक, एसएनसीयू वार्ड, इनपेशेंट वार्ड, ड्यूटी रूम सहित अन्य कक्षों/वार्डों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से पूछताछ की तथा अस्पताल द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं जैसे डॉक्टरों द्वारा समय पर विजिट/उपचार, दवाइयां, जांचें, अस्पताल में दिए जा रहे नाश्ते एवं भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों एवं नर्सों से भी आवश्यक पूछताछ की। कहा कि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। रोस्टर के अनुसार सभी की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे मरीज को अनावश्यक रूप से इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि डॉक्टर व अन्य स्टाफ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए तथा अस्पताल परिसर में पानी इधर-उधर न फैला हो। डस्टबिन आदि की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर में शौचालय की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया तथा टूटे दरवाजों की मरम्मत कराने तथा अस्पताल के विभिन्न स्थानों का रख-रखाव ठीक से करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. खालिद रिजवान, फूड डेमोस्ट्रेटर सौरभ मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय केंद्र में 13 बच्चे भर्ती पाए गए, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां उपस्थित किसी भी बच्चे को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से संपर्क कर अति कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए प्रेरित करें तथा समय-समय पर उनकी जांच भी कराई जाए, जिससे अति कुपोषित बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें। उन्होंने अस्पताल व परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं को बच्चों के पोषण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि केंद्र में मौजूद बच्चों को समुचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, उनके खेलने, खाने आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान सीएमओ, सीएमएस पुरुष व महिला अस्पताल, अस्पताल के अन्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य संबंधित मौजूद रहे।